इंडिया कर रहा पाकिस्तान की जीत की दुआएं
टी-20 महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 9 रनों से हार से टीम इंडिया को जोर झटका पहुंचा है। टीम इंडिया के सेफाफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर टिकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बदले समीकरण, न्यूजीलैंड हारेगा तो सेफा की राह होगी आसान
टी-20 महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 9 रनों से हार से टीम इंडिया को जोर झटका पहुंचा है। टीम इंडिया के सेफाफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर टिकी हैं। टीम इंडिया पाकिस्तान की जीत की दुआएं कर रही है। ताकि न्यूजीलैंड के साथ पाइंट टेबल पर बराबरी हो सके और रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो सके।
टी-20 वूमेन्स वर्ल्ड कप के अब तक हुए मैचों के आधार पर बने पाइंट टेबल पर नजर दौड़ाएं तो ग्रुप ए में ऑस्टेलिया अपने सभी मैच जीतकर सबसे उपर है। वहीं अपने चार में से दो मैच जीतकर रन रेट के आधार पर टीम इंडिया दूसरे नम्बर पर है। वहीं न्यूजीलैंड अपनी तीन में से दो मैच जीतकर सेफाफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है। अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हरा देता है तो वो टेबल पर दूसरे नम्बर पर आ जाएगा और आसानी से सेफा में पहुंच जाएगा।
लेकिन अगर न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो टीम इंडिया के सेफा के रास्ते खुल सकते हैं। टीम इंडिया का ओवरऑल रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर है और इसी आधार पर उसे सेमी फाइनल में जगह मिल सकती है। जिसके लिए टीम इंडिया के फैंस दिल से दुआएं कर रहे हैं।