विश्नोई गैंग से हाथ मिलाकर आतंक फैला रहा है भारत

भारत-कनाडा के बीच बिगड़ते रिश्ते और राजनयिकों को वारस बुलाने के बाद अब कनाडा ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत के एजेंट कनाडा में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथ मिलकर आतंक फैला रहे हैं।

Oct 15, 2024 - 15:55
Oct 22, 2024 - 16:11
 18
विश्नोई गैंग से हाथ मिलाकर आतंक फैला रहा है भारत
India is spreading terror by joining hands with Vishnoi gang

कनाडा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, राजनयिकों के निष्कासन के बाद बढ़ी तनातनी 

भारत-कनाडा के बीच बिगड़ते रिश्ते और राजनयिकों को वारस बुलाने के बाद अब कनाडा ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत के एजेंट कनाडा में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथ मिलकर आतंक फैला रहे हैं। 

कनाडा के मीडिया प्रभारी ब्रिगिट गौबिन ने कहा कि कनाडा में पिछले दिनों जिन लोगों की हत्या हुई है, उसमें लॉरेंस विश्नोई का हाथ है, जो भारतीय एजेंटों के इशारे पर काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय राजनयिक अलगाववादियों की खुफिया जानकारी जुटाते हैं, जिसमे भारतीय एजेंट को प्रेषित किया जाता है। उधर भारत ने कनाडा के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए चेतावनी दी है कि भारत इस तरह के आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेगा। 

भारत के खिलाफ देशों को लामबंद करने में जुटे ट्रूडो-

भारत सरकार द्वारा कनाडाई राजनयिकों के निष्कासन के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस फैसले को गलत बताते हुए भारत के खिलाफ दूसरे देशों को लामबंद करने की मुहिम में जुट गए हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टर्मर से जहां चर्चा कर उन्हें भारत के एजेंटों द्वारा कनाडा के नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाने का दोषी करार दिया, वहीं देश की जनता से कहा कि कनाडा और भारत के बीच आपसी संबंधों, व्यापार और कारोबार का एक लम्बा इतिहास है, लेकिन जो अभी चल रहा है, उसे सहन कर पाना मुश्किल है। 

कनाडा में रह रहे छात्र और नागरिक पशोपेश में-

भारत और कनाडा के बीच लगातार बिगड़ते रिश्तों से यहां पढ़ने वाले 70 हजार से ज्यादा भारतीय और 20 लाख भारतीय मूल के लोग पशोपेश में हैं। दोनों ही देशों के तल्ख होते रिश्तों के बीच कनाडा में रह रहे छात्र जहां वापस लौटने को लेकर चिंता में हैं, वहीं 20 लाख भारतीय मूल के लोग अपने व्यापार के भविष्य को लेकर आशंकित हैं। 

निज्जर हत्याकांड में गृहमंत्री का नाम-

कनाडा ने निज्जर हत्याकांड मामले में अमित शाह का नाम भी घसीट लिया है। इसके पहले इस हत्याकांड की रिपोर्ट में देश के गृहमंत्री अमित शाह का नाम शामिल नहीं था, लेकिन अपडेट रिपोर्ट में निज्जर हत्याकांड के पीछे अमित शाह को दोषी ठहराया जा रहा है।

                                                  यह भी पढ़े-:

जेल में रची गई बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश,3 आरोपी गिरफ्तार 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।