दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में भारत तीसरे नम्बर पर

भारत समेत दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पढ़ रहा है।

Nov 13, 2024 - 15:09
 4
दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में भारत तीसरे नम्बर पर
India ranks third among the most polluted countries in the world

स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में राजधानी दिल्ली पहले स्थान पर 

भारत समेत दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पढ़ रहा है। स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग के अनुसार, 13 नवम्बर को दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर रही। दुनिया के 121 सबसे प्रदूषित देशों में भारत के तीन प्रमुख शहर शामिल हैं, जिनमें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं। आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग देखने से पता चलता है कि 515 एक्यूआई के साथ दिल्ली पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर है। हालांकि, भारत में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 

प्रदूषण का स्तर सामान्यत: एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के जरिए मापा जाता है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, यदि एक्यूआई 200 से ऊपर होता है, तो उसे बहुत खराब माना जाता है, और 300 का एक्यूआई गंभीर प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है। अगर 0-50 के बीच में एक्यूआई का स्तर रहता है तो इसे अच्छा माना जाता है। 51-100 पाया गया तो मध्यम और 101-150 के बीच मिला तो संवेदनशील समूहों के लिए खराब हवा मानी जाती है। वहीं, 151 से 200 अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स मिला तो ये खतरनाक होता है। इसके अलावा, 201-300 पाए जाने पर बहुत खतरनाक और अगर प्रदूषण स्तर 301 से अधिक पाया गया तो यह बहुत-बहुत खतरनाक है। 

इन शहरों की हवा भी खतरनाक-

रैंकिंग में 10वें स्थान पर 158 एक्यूआई के साथ मुंबई शहर है। उसके बाद कोलकाता का नंबर आता है, जहां एक्यूआई 136 रिकॉर्ड किया गया। आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का शहर लाहौर है। यहां का एक्यूआई 432 है। वहीं, पड़ोसी देश का कराची शहर भी इस सूची का हिस्सा बना है। उसे 147 एक्यूआई के साथ 14वें नंबर पर रखा गया है। प्रदूषित शहरों में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के किंशासा को तीसरे नंबर पर रखा गया है। यहां का एक्यूआई 193 दर्ज किया गया है। वहीं, मिस्र के काहिरा को 184 की एक्यूआई के साथ चौथा स्थान मिला है। वहीं, आईक्यूएयर की वर्ल्ड लाइव रैंकिंग में पांचवें स्थान पर वियतनाम की राजधानी हनोई है। यहां का एक्यूआई लेवल 168 है। रैंकिंग में छठवें स्थान पर कतर देश का दोहा शहर है। यहां का एक्यूआई लेवल 166 है। इसके अलावा, सातवें नंबर पर सउदी अरब के रियाद को रखा गया है।इंडेक्स में आठवें स्थान पर नेपाल की राजधान काठमांडू है, जहां का एक्यूआई लेवल 160 है। नौवें स्थान पर मंगोलिया का उल्लानबटार है। उल्लानबटार में बुधवार को एक्यूआई 158 है। बांग्लादेश की बात करें तो उसकी राजधानी ढाका को 17वें नंबर पर रखा है। यहां का एक्यूआई 122 है। चीन के सात शहरों की हवा काफी खराब पाई गई है।