भारत फ्रांस से खरीदेगा 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान, मेगा डील को मिली मंजूरी 

भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक बड़ा सौदा मंजूर किया है।

Apr 9, 2025 - 15:06
 16
भारत फ्रांस से खरीदेगा 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान, मेगा डील को मिली मंजूरी 
India will buy 26 Rafale marine fighter jets from France, mega deal approved
  • 63,000 करोड़ रुपये से अधिक की डील,
  • मिलेंगे 22 सिंगल-सीटर और चार ट्विन-सीटर विमान 

भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक बड़ा सौदा मंजूर किया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस सौदे की कीमत 63,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी और जल्द ही इस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके तहत भारतीय नौसेना को 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर विमान प्राप्त होंगे।

भारत को मिलेगी रणनीतिक बढ़त-

यह सौदा केवल रक्षा क्षेत्र के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह भारतीय सामरिक ताकत को भी एक नई दिशा देगा। इससे न केवल वायुसेना और नौसेना की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि यह चीन और पाकिस्तान जैसी ताकतों के खिलाफ भी भारत को रणनीतिक बढ़त प्रदान करेगा।

कब होगी राफेल एम जेट की डिलीवरी-

सौदे पर हस्ताक्षर होने के लगभग 5 साल बाद राफेल एम जेट की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। विमानों की डिलीवरी 2029 के अंत से शुरू होगी। 2031 तक भारत को पूरी खेप मिल जाएगी। इन राइफल-एम विमानों को INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य जैसे एयरक्राफ्ट कैरियर्स से ऑपरेट किए जाएंगे। दोनों नौसेनाएं अपने मिशनों को पुराने मिग 29के लड़ाकू विमानों के सहारे पूरा करती हैं।

इन लड़ाकू विमानों को भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाएगा और यह नौसेना के मौजूदा मिग-29के बेड़े का पूरक होगा। भारतीय वायु सेना पहले से ही अंबाला और हाशिमारा में अपने ठिकानों पर 36 राफेल जेट संचालित करती है।