कल से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का इंतजार अब खत्म हो चुका है। कल, शनिवार से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं, और क्रिकेट टीमें कोलकाता पहुंचने लगी हैं।

Mar 21, 2025 - 14:05
 15
कल से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 
Indian Premier League 2025 will start tomorrow
  • 18वें सीजन का धमाकेदार आगाज,
  • कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी ओपनिंग सेरेमनी 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का इंतजार अब खत्म हो चुका है। कल, शनिवार से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं, और क्रिकेट टीमें कोलकाता पहुंचने लगी हैं। ओपनिंग सेरेमनी में मैच से पहले फिल्मी सितारों का पफोर्मेंस होना वाला है। इन सितारों में श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह के साथ करण औजिला जैसे सिंगर्स का नाम शामिल है। यहां श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से इस पहले मैच का आगाज करेंगीं। इसके साथ ही अरिजीत सिंह भी यहां अपने सुरों का समां बांधेगे। इसके साथ ही दिशा पाटनी ओपनिंग सेरेमनी से पहले अपने डांस मूव्स दिखाकर लोगों का मनोरंजन करेंगी। 

KKR और RCB के बीच होगा पहला मुकाबला-

इस 18वें सीजन का पहला मैच कल यानी शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच होने वाला है। मुकाबले से पहले फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया गया है। ये फिल्मी सितारे यहां अपने प्रदर्शन से समां बांधेगे। इन सितारों में श्रेया घोषाल स्टेज पर कमान संभालेंगी और अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगी। इसके साथ ही अरिजीत सिंह भी यहां गाना गाकर लोगों को एंटरटेन करेंगे। करण औजिला का भी नाम सामने आ रहा है। इसके साथ ही यहां दिशा पाटनी भी अपने डांस मूव्स दिखाकर लोगों का दिल जीतेंगी। दिशा के साथ वरुण धवन का भी नाम सामने आ रहा है। 

शनिवार को पहला मुकाबला शाहरुख खान की टीम केकेआर का ही होने वाला है। इस खास मौके पर ओपनिंग सेरेमनी के साथ पहला मुकाबला देखने शाहरुख खान भी यहां पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे यहां शामिल होने वाले हैं। अब देखना होगा कि कल यानी शनिवार को यहां ईडन गार्डन में कितनी धूम देखने को मिलती है। क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी भी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। शनिवार को पहले मुकाबले के साथ ही आईपीएल का आगाज हो जाएगा।