जल्द लॉन्च होगा इंडियन रेलवे का सुपरएप, जानिए...क्या-क्या रहेगा खास
भारतीय रेलवे जल्द ही अपना सुपरऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसका बीटा परीक्षण हाल ही में Android और iPhone यूजर्स के लिए शुरू किया गया है।

भारतीय रेलवे जल्द ही अपना सुपरऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसका बीटा परीक्षण हाल ही में Android और iPhone यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। कुछ बीटा टेस्टर्स इस ऐप के फीचर्स का अनुभव कर रहे हैं। IRCTC, जो भारतीय रेलवे का आधिकारिक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, अपने इस नए सुपर ऐप में कई सेवाओं को एक जगह इंटिग्रेट करेगा, जिससे यात्रियों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा। भारतीय रेलवे ने इसका बीटा वर्जन पिछले शुक्रवार को जारी किया, और टेस्टर्स ने इसके फीचर्स सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।
क्या है सुपर ऐप-
सुपर ऐप का मतलब, एक ऐसा ऐप जो विभिन्न सेवाओं को एक जगह पर प्रदान करता है, ताकि यूजर्स को कई अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत न पड़े। उदाहरण के तौर पर, UMANG ऐप भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक सुपर ऐप है, जो कई सरकारी सेवाओं को एक साथ लाता है। भारतीय रेलवे का यह सुपर ऐप SwaRail के नाम से आएगा, जिसमें रेलवे की विभिन्न सेवाओं का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा।
ऐप की सुविधाए-
इस सुपर ऐप में यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुकिंग, जनरल या UTS टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, कैटरिंग और रेल मदद जैसी सेवाएं एक ही जगह पर मिलेंगी। फिलहाल ये सेवाएं अलग-अलग ऐप्स के माध्यम से उपलब्ध हैं। बीटा टेस्टिंग के दौरान, इस ऐप में निम्नलिखित सेवाओं की टेस्टिंग हो रही है:
- रिजर्वेशन टिकट बुकिंग
- जनरल या अनारक्षित टिकट बुकिंग
- प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग
- ट्रेन की स्थिति (रनिंग स्टेटस)
- कोच पोजीशन और रिजर्वेशन चार्ट
- पार्सल सेवा
- ई-कैटरिंग सेवा (फूड-ऑन ट्रैक)
- रेल मदद (यात्रा के दौरान सहायता)
यह नया सुपर ऐप यूजर्स को विभिन्न ऐप्स के बजाय एक ही ऐप के जरिए इन सेवाओं का लाभ लेने की सुविधा देगा। बीटा टेस्टिंग के बाद, इस ऐप का स्थिर संस्करण सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि बीटा वर्जन और फाइनल वर्जन के फीचर्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
IRCTC ने 2014 में Rail Connect मोबाइल ऐप लॉन्च किया था, जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन, TDR फाइलिंग, और ई-चार्ट जैसी सेवाएं उपलब्ध हो सकीं। अब, यह नया सुपर ऐप यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएगा और सभी सेवाओं को एक ही जगह पर लाएगा।