शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय चुनौती खत्म, संदीप सिंह-इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता-रमिता जिंदल हुए बाहर

शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के लिए फिलहाल अच्छी खबर नही है। रमिता और अर्जुन 9वें स्थान पर है। वहीं इलावेनिल वलारिवन और संदीप फिलहाल 14वें स्थान पर हैं।

Jul 27, 2024 - 14:17
 5
शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय चुनौती खत्म, संदीप सिंह-इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता-रमिता जिंदल हुए बाहर
Indian challenge ends in 10m air rifle shooting, Sandeep Singh-Ilavenil Valarivan and Arjun Babuta-Ramita Jindal eliminated

शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के लिए फिलहाल अच्छी खबर नही है। रमिता और अर्जुन 9वें स्थान पर है। वहीं इलावेनिल वलारिवन और संदीप फिलहाल 14वें स्थान पर हैं। बता दें कि टॉप चार टीमें फाइनल में पहुंचेगी। इसमें से टॉप दो टीमें गोल्ड और सिल्वर के लिए लड़ेगी। वहीं बाकी दो के बीच कांस्य के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।

शूटिंग में आज होने वाले बाकी इवेंट
भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे। वहीं शाम 4 बजे मनु भाकर और रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन में उतरेंगी।