इंडियन हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Aug 4, 2024 - 14:21
Aug 4, 2024 - 15:23
 6
इंडियन हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
Indian hockey team made it to the semi-finals

पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को दी मात 

भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है| भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किए |

पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी स्पर्धा में भारत और ब्रिटेन के बीच मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच चुका है। चार क्वार्टर के खेल के बाद दोनों ही टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे पर बढ़त लेने की पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरा गोल नहीं कर सकीं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने उतरी है। भारत इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है। अमित रोहितदास रेड कार्ड पाकर पूरे मैच से बाहर हो चुके हैं।

भारत और ब्रिटेन के बीच तीसरा क्वार्टर समाप्त होने के बाद भी स्कोर 1-1 की बराबरी पर चल रहा है। दोनों ही टीमों ने इस दौरान बढ़त लेने की पूरी कोशिश की। इस बीच, सुमित को ग्रीन कार्ड मिला है जिस कारण उन्हें दो मिनट तक मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है क्योंकि अमित रोहितदास पहले ही रेड कार्ड पाकर पूरे मैच से बाहर हैं। 

शूटआउट में क्या हुआ?

  •  पहला शूटआउट ब्रिटेन ने लिया और एलबरी जेम्सी ने गोल दागा
  •  भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने भी गोल किया
  • इंग्लैंड की ओर से वालेस ने लिया और उन्होंने गोल दागा 

भारत और ब्रिटेन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा था। दोनों टीमों ने काउंटर अटैक किए, लेकिन गोल प्राप्त नहीं कर सके।

भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के साथ मैच खेल रही है, इस समय दूसरे क्वार्टर के समय स्कोर 1-1 की बराबरी पर है।  भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने तो वहीं, ग्रेट ब्रिटेन की ओर से ली मॉर्टन ने गोल किया है। बता दें कि भारत ने ओलंपिक 2024 में शानदार परफॉर्मेंस कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अपने  ग्रुप चरण में भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया था।  ओलंपिक में 52 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा पाने में सफल रही थी।  भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 से जीत हासिल की थी. इस ओलंपिक में भारत को बेल्जियम के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।  दूसरी ओर ग्रेट ब्रिटेन की टीम ग्रुप स्टेज के अंत में पूल बी में तीसरे स्थान पर रही थी।  उन्होंने दो जीत और दो ड्रॉ के जरिए पांच मैचों में आठ अंक हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। 

भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को मिला रेड कार्ड-

भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला है।  अब अमित पूरे मैच से बाहर रहेंगे. यानी बाकी के मिनट्स भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से खेलेगी।  अमित की स्टिक कैलन के चेहरे पर लगी थी।  ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है और उन्होंने अमित को रेड कार्ड दिखा दिया।  लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है। वीडियो अंपायर यदि येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता।