ICC Champions Trophy : पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आखिरकार पाकिस्तान को झुकना पड़ा,पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है। भारतीय टीम किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत के सभी अब मैच दुबई में खेले जाएंगे। 

Dec 1, 2024 - 13:33
 8
ICC Champions Trophy : पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम
Indian team will not go to Pakistan in ICC Champions Trophy

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आखिरकार झुकना पड़ा और उसने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 के लिए हाइ‌ब्रिड मॉडल (Hybrid Model) स्वीकार कर लिया। शनिवार को आइसीसी के सभी 15 सदस्यों की लगातार दूसरे दिन वर्चुअल बैठक हुई। इसमें आइसीसी ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को साफ शब्दों में कह दिया कि भारतीय टीम किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगी।

ऐसे में पीसीबी के सामने सिर्फ दो ही विकल्प हैं, या तो वह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छोड़ दे या हाइब्रिड मॉडल स्वीकार कर ले। इसके बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल अपनाना उचित समझा। हालांकि आधिकारिक तौर पर आइसीसी और पीसीबी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। 

पीसीबी ने रखी शर्त, हम भी भारत नहीं जाएंगे 

पीसीबी ने आइसीसी के सामने एक शर्त रखी हैं। पीसीबी ने कहा कि यदि भविष्य में भारत में आइसीसी टूर्नामेंट होता है तो पाक टीम भारत नहीं जाएगी। उसके मैच तटस्थ स्थल पर आयोजित किए जाएंगे। भारतीय टीम 2008 के बाद कभी पाकिस्तान नहीं गई है. पर पाक टीम आइसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत आती रही है।