नौवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची इंडियन विमेंस टीम, फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला

भारतीय टीम विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर नौवीं बार फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 39 बॉल पर 55 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 28 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।

Jul 26, 2024 - 17:34
 8
नौवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची इंडियन विमेंस टीम, फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला
Indian women's team reached the final of Asia Cup for the ninth time, will face Pakistan in the final

भारतीय टीम विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर नौवीं बार फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 39 बॉल पर 55 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 28 बॉल पर 26 रन की पारी खेली। इससे पहले, बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 32 और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए। 7 अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंडियन पेसर रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम एक बदलाव के साथ उतरेगी। सबिकुन जेस्मिन की जगह मारुफा अख्तर को शामिल किया गया है।

भारत सात बार बन चुका चैंपियन-

विमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी। भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) टाइटल जीत चुका है। वहीं 2018 में भारत को हराकर बांग्लादेश चैंपियन बना था।