भारत की 14 साल की एथलीट पेरिस ओलंपिक में अपनी किस्मत को अजमाने को हैं तैयार 

ओलंपिक में भारत इस बार 117 एथलीट भेज रहा है। भारत की ओर से ये एथलीट 72 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक 2024 की शुरूआत 26 जुलाई से हो रही है। इस बार ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला जाना है। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 117 एथलीट देश का नाम रोशन करने के लिए उतरेंगे।

Jul 24, 2024 - 16:41
 5
भारत की 14 साल की एथलीट पेरिस ओलंपिक में अपनी किस्मत को अजमाने को हैं तैयार 
India's 14-year-old athlete is ready to try her luck in Paris Olympics

ओलंपिक में भारत इस बार 117 एथलीट भेज रहा है। भारत की ओर से ये एथलीट 72 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक 2024 की शुरूआत 26 जुलाई से हो रही है। इस बार ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला जाना है। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 117 एथलीट देश का नाम रोशन करने के लिए उतरेंगे। इन 117 एथलीटों में 72 एथलीट ऐसे हैं जो पहली बार भारत के लिए अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे। वहीं, कुछ पदक विजेता एथलीट फिर एक बार ओलंपिक में पदक  जीतने के लिए तैयार हैं। इसी बीच आइए जानते हैं कि इन 117 एथलीट में कौन सबसे ज्यादा और कौन सबसे कम उम्र का एथलीट है। 

सबसे कम उम्र की एथलीट हैं धीनिधि

भारत की तरफ से हिस्सा ले रहे 117 एथलीटों में 14 साल की एथलीट धीनिधि देसिंधु भी शामिल हैं, जो पेरिस ओलंपिक में तैराकी में हिस्सा लेंगी। वह इस साल ओलंपिक खेलों में पहली बार हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं और 200 मीटर फ्रीस्टाइल   इवेंट में भाग लेंगी। वह ओलंपिक इतिहास में हिस्सा लेने वाली दूसरी दूसरी सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट हैं, इससे पहले तैराकी में ही भारत की ओर से सबसे छोटी एथलीट ने हिस्सा लिया था। तैराक आरती साहा ने 1952 में हेलसिंकी ओलंपिक में सिर्फ 11 साल की उम्र में हिस्सा लिया था। 

धीनिधि ने इससे पहले भी किया है बेहतर प्रदर्शन 

धीनिधि देसिंधु के लिए ओलंपिक उनका पहला बड़ा इवेंट नहीं होने जा रहा है। धीनिधि वर्ल्ड चैंपियनशिप में नई नहीं हैं, उन्होंने पिछले साल हांग्जो में एशियाई खेलों और इस साल की शुरूआत में दोहा में वर्ल्ड तैराकी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। उनके अलावा पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय तैराक अनुभवी श्रीहरि नटराज हैं। 

भारत के सबसे उम्रदराज एथलीट में शामिल हैं रोहन बोपन्ना

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के बारे में बात करें तो, वह है टेनिस के सुपरस्टार रोहन बोपन्ना हैं जो ओलंपिक में श्रीराम बालाजी के साथ मेंस डबल्स में हिस्सा लेंगे। वह हाल ही में मेंस डबल्स में नंबर एक रैंक पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। बोपन्ना इस समय 43 साल के हैं और भारतीय दल के सबसे उम्रदराज सदस्य हैं, जबकि टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल 42 साल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। जो की दूसरे स्थान पर हैं।