इंडिगो एयरलाइन्स की जबलपुर-मुम्बई उड़ान एक जुलाई से
जबलपुर से मुंबई के लिए 1 जुलाई से एयर कनेक्टिविटी जुड़ने वाली है। लेकिन अभी पूरी पिक्चर बाकी अन्य फ्लाइटो को चालू कराने के लिए अभी और संघर्ष करना पड़ेगा। जिसे कि शहर की कनेक्टिविटी महानगरों से जुड़े , शहर को चाहिए कि ऐसी एकजुटता बनाकर रखें जिससे परिणाम और जल्दी अच्छे मिले।
सभी रूटों पर फ्लाइट्स नियमित चलें, इसके लिए करना होगा संघर्ष
जबलपुर से मुंबई के लिए 1 जुलाई से एयर कनेक्टिविटी जुड़ने वाली है। लेकिन अभी पूरी पिक्चर बाकी अन्य फ्लाइटो को चालू कराने के लिए अभी और संघर्ष करना पड़ेगा। जिसे कि शहर की कनेक्टिविटी महानगरों से जुड़े , शहर को चाहिए कि ऐसी एकजुटता बनाकर रखें जिससे परिणाम और जल्दी अच्छे मिले। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने अपने एक्स हैंडल से इसकी घोषणा की शहर में 1 जुलाई से मुंबई के लिए इंडिगो की उड़ान सेवा शुरु होगी। इंडिगो विमान मुंबई के लिए विमान सेवा प्रारंभ करने जा रहा है ।यह सभी की ही आवाज उठाने का नतीजा है कि यह सब संभव हो सका। लंबे समय से जबलपुर से मुंबई के लिए नियमित उड़ान नहीं थी। इस वजह से महाकोशल के सैकड़ों यात्री परेशान हो रहे थे। उन्हें मजबूरी में दूसरों शहरों से विमान सेवा इस्तेमाल करनी पड़ रही थी या फिर ट्रेन जरिए मुंबई जाते थे।
मंत्री राकेश सिंह आगे आए-
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने भी जबलपुर की आवाज उठाते हुए दिल्ली विमान सेवा प्रदाता कंपनियों से संपर्क दुबारा विमान सेवा प्रारंभ करने की कवायद शुरू कर दी। उन्होंने अपने दिल्ली स्थित निवास पर स्पाइसजेट एयरवेज के वॉइस प्रेसीडेंट देवाशीष शाह और इंडिगो एयरलाइन्स सीनियर वॉइस प्रेसीडेंट राजन मल्होत्रा सीनियर मैनेजर पूनम पटोदीया से जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी विस्तृत चर्चा की। जिसके परिणाम स्वरुप मंत्री के आग्रह पर देवाशीष साहा ने कहा कि स्पाइसजेट एयरवेज विमानों को पूर्ण वापस लेने का कार कर रहा है और अगले दिन माह में स्पाइसजेट जौनपुर से दिल्ली और जबलपुर से मुंबई की निमित्त उड़ानें प्रारंभ करेगा। विदित हो कि राकेश सिंह जब सांसद थे तब अधिकांश महानगरों से जबलपुर की अच्छी कनेक्टिविटी रहा करती थी। क्योंकि शहर की आवाज राकेश दिल्ली तक पहुंचाते थे।
जारी रखना होगा संघर्ष-
एक ही फ्लाइट चालू हो रही है इस बात का झुनझुना लेकर चुपचाप नहीं बैठना है क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है। जबलपुर से दिल्ली, जबलपुर से बेंगलुरु अहमदाबाद पुणे कलकत्ता के लिए अभी निमित्त उड़ान प्रारंभ करने का विचार चल रहा है। ऐसी मैं अगर शहर से आवाज उठती रही तो इन शहरों से भी जल्दी कनेक्टिविटी जुड़ेगी।