रंगपंचमी के दिन रंगारंग हुआ इंदौर, निकली परंपरागत गेर

इंदौर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा में इस वर्ष भी रंगपंचमी पर पारंपरिक गेर का आयोजन किया गया। पूरा क्षेत्र रंगों से सराबोर है, जहां टैंकरों से ऊंचाई तक रंगीन पानी की बौछार की जा रही है और तोपों से गुलाल उड़ाया जा रहा है।

Mar 19, 2025 - 14:51
Mar 19, 2025 - 16:36
 34
रंगपंचमी के दिन रंगारंग हुआ इंदौर, निकली परंपरागत गेर
Indore turns colourful on Rangpanchami day, traditional procession taken out

इंदौर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा में इस वर्ष भी रंगपंचमी पर पारंपरिक गेर का आयोजन किया गया। पूरा क्षेत्र रंगों से सराबोर है, जहां टैंकरों से ऊंचाई तक रंगीन पानी की बौछार की जा रही है और तोपों से गुलाल उड़ाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव भी होंगे शामिल-

इस उत्सव में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गेर मार्ग को नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनकी जिम्मेदारी अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। एसडीएम इन सेक्टरों की निगरानी करेंगे, जबकि संपूर्ण व्यवस्था का समन्वय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोशन राय द्वारा किया जाएगा।

सुबह 10:30 बजे से टोरी कॉर्नर से शुरू हुआ गेर-

गेर का सिलसिला सुबह 10:30 बजे टोरी कॉर्नर से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में हुरियारों की टोलियां शहरभर से राजवाड़ा पहुंचीं। हर उम्र के लोग इस रंगारंग दृश्य के साक्षी बने, और लाखों की भीड़ इस आयोजन का हिस्सा बनी। गेर की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी, जिसके तहत राजवाड़ा क्षेत्र के घरों और मंदिरों को प्लास्टिक शीट से ढका गया था। गेर का मार्ग टोरी कॉर्नर से शुरू होकर राजवाड़ा, सराफा होते हुए नर्सिह बाजार तक जाएगा।

इस आयोजन में विभिन्न गेर शामिल हैं, जैसे राधा-कृष्ण फाग यात्रा, संगम कॉर्नर गेर, टोरी कॉर्नर गेर, और मारल क्लब की गेर। हालांकि, इस बार रसिया कॉर्नर की गेर नहीं निकलेगी।

दिखी कड़ी सुरक्षा-

कलेक्टर आशीष सिंह ने पूरे मार्ग को नौ सेक्टरों में विभाजित किया है। सेक्टर एक, दो और तीन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर गौरव बेनल को, सेक्टर चार, पांच और छह की अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा को, और सेक्टर सात, आठ और नौ की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी को सौंपी गई है। इनके अधीनस्थ एसडीएम प्रत्येक सेक्टर की जवाबदेही संभालेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12 बजे तक गेर में शामिल हो सकते हैं।

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रत्येक सेक्टर प्रभारी पुलिस, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे। गेर के साथ तैनात अधिकारी इसकी सुचारू प्रगति सुनिश्चित करेंगे और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देंगे।