उफनाए नाले में बह गया कटंगी का मासूम फरहान, अब तक कोई खबर नहीं

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी स्थित रंगरेज गांव के उफनाए नाले में शनिवार की शाम बहा मासूम फरहान अब तक लापता है। ये नाला हिरण नदी में जाकर मिलता है इसलिए अब नदी में तलाश करने का अभियान शुरु किया गया है।

Jul 28, 2024 - 14:54
 66
उफनाए नाले में बह गया कटंगी का मासूम फरहान, अब तक कोई खबर नहीं
Innocent Farhan of Katangi got swept away in the overflowing drain, no news till now

देर रात तक चला रेस्क्यू, हिरण नदी में भी की जाएगी तलाश

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी स्थित रंगरेज गांव के उफनाए नाले में शनिवार की शाम बहा मासूम फरहान अब तक लापता है। ये नाला हिरण नदी में जाकर मिलता है इसलिए अब नदी में तलाश करने का अभियान शुरु किया गया है। नाले का बहाव इस कदर तेज था कि जैसे ही पैर फिसला मासूम को नाला लील गया। एसडीआरएफ ने पूरे नाले को खंगाल डाला, लेकिन बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह से ही फरहान की तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक गोताखोरों को सफलता नहीं मिली है। इधर परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीआरएफ की टीम रात के 12 बजे तक बच्चे को तलाश करती रही,लेकिन फिर अभियान रोक दिया गया। प्लाटून कमांडेंट पुष्पेंद्र अहिरवार की टीम को पानी के बहाव और बारिश के कारण तलाश में समस्या खड़ी हो रही थी इसलिए रेस्क्यू बंद किया गया और तब तक नाले में पूरी तरह तलाश किया जा चुका था। रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगां ने भी टीम की मदद की और देर रात तक मौके पर डटे रहे।

दो दिन पहले ही आया था नाना के घर-

8 साल का फरहान दो दिन पहले ही जबलपुर से कंटगी अपने नाना-नानी के यहां घूमने आया था। शनिवार की शाम को नमाज पढ़ने के बाद वह मस्जिद से घूमने के लिए बाहर निकला। अपने कुछ दोस्तों के साथ वह नाले के पास पहुंचा और तभी अचानक ही उसका पैर फिसल गया। पास में मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की पर बहाव इतना तेज था कि पलक झपकते ही वह पानी में बह गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही कंटगी थाना पुलिस को सूचना देते हुए रेस्क्यू करना शुरू कर दिया पर बच्चे की तलाश नहीं कर पाए। इस सूचना कंटगी थान को दी गयी और फिर होमगार्ड के अधिकारियों की खबर मिली और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गयी।