इंटरनेश्नल टीचर ने दी गाली, ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन में छात्रों का हंगामा, शिक्षक अनुराग सोनी पर लगाये गंभीर आरोप

जबलपुर के भेड़ाघाट रोड़ के तेवर स्थित प्रतिष्ठित स्कूल ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को स्कूल के संस्थापक अनुराग सोनी व मध्यप्रदेश छात्र संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं बीच विवाद हो गया। स्कूल के संचालक अनुराग सोनी के खिलाफ छात्र संघ ने गंभीर आरोप लगाये हैं।

Apr 8, 2024 - 16:15
 16
इंटरनेश्नल टीचर ने दी गाली, ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन में छात्रों का हंगामा, शिक्षक अनुराग सोनी पर लगाये गंभीर आरोप
International teacher abused, students created ruckus in British Fort Foundation, serious allegations were made against teacher Anurag Soni
इंटरनेश्नल टीचर ने दी गाली, ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन में छात्रों का हंगामा, शिक्षक अनुराग सोनी पर लगाये गंभीर आरोप
इंटरनेश्नल टीचर ने दी गाली, ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन में छात्रों का हंगामा, शिक्षक अनुराग सोनी पर लगाये गंभीर आरोप
इंटरनेश्नल टीचर ने दी गाली, ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन में छात्रों का हंगामा, शिक्षक अनुराग सोनी पर लगाये गंभीर आरोप

जबलपुर के भेड़ाघाट रोड़ के तेवर स्थित प्रतिष्ठित स्कूल ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को स्कूल के संस्थापक अनुराग सोनी व मध्यप्रदेश छात्र संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं बीच विवाद हो गया। स्कूल के संचालक अनुराग सोनी के खिलाफ छात्र संघ ने गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका कहना है कि अनुराग सोनी व ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। इसी सिलसिले में छात्र संघ उनसे बात करने गया था। लेकिन अंदर हो रही चर्चा का वीडियो बनाने को लेकर अनुराग सोनी संघ के पदाधिकारियों से गालीगलौज करने लगा। और अभद्र व्यवहार करने लगा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रूपयों का दुरूपयोग कर रहा अनुराग सोनी-

मप्र छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्र-छात्राओं से संबंधित कई स्कूलों की समस्याऐं छात्र संघ को मिल रही थी। जिस पर संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्कूलों में प्राचार्यों से मिलकर छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिये चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में ब्रिटिश फोर्ट फोर्ट फाउंडेशन में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों ने अपनी परेशानियां बतायी थी। जिसके लिये संघ का दल स्कूल संचालक से बात करने गया था। इसके अलावा अनुरान सोनी ने आचार संहिता लागू होने के बाद भी अपना हथियार थाने में जमा नहीं किया है। अभिषेक पांडे ने बताया है कि ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन के संचालक ने सीबीएससी बोर्ड से स्कूल की संबद्धता ले रखी है। जिसका वह खुल कर फायदा उठा रहे हैं। किताबें, यूनिफार्म व अन्य सामग्रियां अभिभावकों को स्कूल से ही खरीदने के लिये दबाव बनाया जाता है। 

स्कूल की वेबसाइट बंद-

अभिषेक पांडे का कहना है कि सीबीएससी की गाइड लाइन के अनुसार संबद्धता रखने वाले स्कूलों को अपनी वेबसाइड अपडेट रखनी होती है। लेकिन ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन की वेबसाइड कई महिनों से अपडेट नहीं कराई गई है, और बंद है। जिसमें भ्रामक जानकारी होने की भी आशंका बढ़ गई है। 

छात्रों को देख भड़का अनुराग-

छात्र नेताओं ने इस बात की जानकारी संबंधित थाना में दी। जिसके बाद थाना के पुलिस कर्मी छात्र नेताओं के साथ स्कूल पहुंचे और चर्चा शुरू हुई। इसी बीच छात्र संघ के कार्यकर्ता ने अपना मोबाइल निकाला और चर्चा का वीडियो बनाने लगा। जिस पर अनुराग सोनी भड़क गया और छात्र नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने लगा। काफी देर तक स्कूल के अंदर छात्र नेताओं और अनुराग सोनी के  बीच बहसबाजी होती रही। 

छात्र नेताओं की झूठी रिपोर्ट-

छात्र संघ के अभिषेक पांडे ने बताया कि इस मामले के बाद ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन की प्राचार्य ने संघ के छात्र नेताओं की झूठी शिकायत थाने में की है। संघ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत करायेगा और निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेगा।