मनमानी फीस वसूली और फर्जी पुस्तक मामले में जांच जारी

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को अवगत कराया गया कि मनमानी फीस वसूली व फर्जी पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के मामले में जांच जारी है।

Nov 7, 2024 - 16:30
 8
मनमानी फीस वसूली और फर्जी पुस्तक मामले में जांच जारी
Investigation continues in arbitrary fee collection and fake book case

एमपी हाईकोर्ट में राज्य शासन की ओर से जानकारी पेश, अगली सुनवाई 11 नवम्बर को

द त्रिका डेस्क, जबलपुर। 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को अवगत कराया गया कि मनमानी फीस वसूली व फर्जी पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के मामले में जांच जारी है। राज्य शासन की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट को बताया गया कि कुछ स्कूलों की जांच पूर्ण हो गई है व कुछ स्कूलों की जांच जारी है। मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने जांच पूर्ण होने वाले तथा जांच लंबित होने वाले स्कूलों के संबंध में जानकारी पेश करने के निर्देश दिए। मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी।

रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लिटिल किंगडम, स्माल वंडर्स, नचिकेता हायर सेकेण्डरी स्कूल, स्टेम फील्ड इंटरनेशनल सहित अन्य निजी स्कूल प्रबंधन की ओर अपील दायर की गई थी। अपील में कहा गया था पूर्व में कई स्कूलों प्रबंधनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर प्राधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। वह जांच में सहयोग करने को तैयार है। हाई कोर्ट ने याचिका की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए आरोपी याचिकाकर्ता स्कूल संचालकों व स्टाफ के विरुद्ध कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करने के निर्देश दिए थे। युगलपीठ ने याचिकाकर्ता स्कूल प्रबंधक को कहा था कि वे जिला समिति की जांच में पूरा सहयोग प्रदान करने हुए अपेक्षित दस्तावेज पेश करें। हाई कोर्ट ने कार्यवाही के संबंध में जिला प्रशासन से जवाब भी मांगा था।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।