ईरान ने इजराइल पर किया हमला

सीरिया के ईरानी दूतावास में हाल ही में हुए हमले के बाद से ही जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। इजराइल-हमास संघर्ष खत्म भी नहीं हुआ कि इसी बीच इजराइल-ईरान संघर्ष शुरू हो गया।

Apr 14, 2024 - 14:32
 16
ईरान ने इजराइल पर किया हमला
Iran attacked Israel

ईरान ने दागे दर्जनों ड्रोन और मिलाइल

सीरिया के ईरानी दूतावास में हाल ही में हुए हमले के बाद से ही जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। इजराइल-हमास संघर्ष खत्म भी नहीं हुआ कि इसी बीच इजराइल-ईरान संघर्ष शुरू हो गया। ईरान की तरफ से मिसाइल हमले को देखते हुए इजराइल के लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। एक बार फिर वे अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। शनिवार को ईरान ने इजराइल के आसमान पर दर्जनों ड्रोन दागे। रविवार को भी यह जारी रहा। इस दौरान इजराइली नागरिक बंकरों में जाकर छिप गए।

लोगों को बंकरों में छिपने की चेतावनी-

इजराइली सुरक्षा बल ने बताया कि ईरान की तरफ से 200 से भी ज्यादा ड्रोन और मिसाइल दागे गए है, जिनमें बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल शामिल हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने लोगों को बंकरों में छिपे रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मैं आपको याद दिला दूं कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि धमकी कहां से दी जा रही है, लेकिन जब भी अलार्म बजे तो आपको बंकर में छिप जाना है और 10 मिनट से भी कम समय तक इंतजार करना है। कुछ देर बाद ही आईडीएफ होम फ्रंट कमांड ने कहा कि लोगों को अब सुरक्षित कमरों में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब हमला खत्म हो चुका है। सभी शैक्षिक गतिविधियों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 

स्थानीय लोगों ने बताए इजराइल के हालात-

इस दौरान स्थानीय लोगों ने मीडिया से इस्राइल के मौजूदा हालात पर बात की। 52 वर्षीय माइकल उजान ने कहा कि कल कोई काम नहीं है। मीटिंग रद्द हो गई है। बच्चों के लिए स्कूल बंद है। मेरी एक बेटी है, जिसकी कल एक अहम परीक्षा होने वाली थी, लेकिन सब रद्द हो गया। मीडिया से बात करते हुए एक 49 वर्षीय दुकान के मालिक ने कहा कि जैसा कि आप देख सकते हैं, हर कोई अपने घरों से भाग रहे हैं। बहुत से लोग मेरे पास पानी और भोजन लेने के लिए मेरे दुकान पर आए। आमतौर पर मैं एक बजे तक दुकान बंद कर देता हूं, लेकिन अब हम दुकान खुला रखेंगे।

इजराइल पर हमला...जश्न में ईरानी-

हमले में कितने लोग हताहत हुए इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ईरान द्वारा इजराइल पर हमले के बाद लाखों की संख्या में ईरानी सड़कों पर उतरकर जश्न मनाते नजर आए। ईरानी सेना ने 200 से अधिक ड्रोन, बेलेस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी हैं। ईरान ने कहा कि यह हमला इजराइल को किए गए अपराधों की सजा है। ईरान ने कहा कि 1 अप्रैल को दमिश्क दूतावास पर हुए इजराइली हमले में हमारे सेना के जनरल सहित 7 सैन्य अधिकारी मारे गए थे, यह हमला उसी के बदले के परिणाम स्वरूप किया गया है। उधर इस हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्याहू ने सैन्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें ईरान पर हमले की रणनीति बनाई जाएगी।