आसमान से बरसती मिसाइलो से दहला इजरायल, ईरान ने 180 मिसाइलें दागी
ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं। इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया है कि उन्होंने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी हैं।ईरान ने इसे हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास चीफ इस्माइल हिनियेह के हत्या का बदला बताया |
मिडिल ईस्ट धीरे धीरे महायुद्ध की ओर बढ़ता जा रहा है। लेबनान के हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने और दक्षिणी लेबनान में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के बाद मंगलवार की आधी रात को इजरायल एक बार फिर से दहल उठा। ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं। इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया है कि उन्होंने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी हैं।
ईरान का यह हमला काफी स्ट्रैटेजिक था. ईरान ने तेल अवीव में इजरायल के तीन मिलिट्री बेस और खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थी। इस हमले के बाद ईरान ने इसे हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास चीफ इस्माइल हिनियेह के हत्या का बदला बताया | ईरान ने कहा कि आगे भी ऐसे हमले होते रहेगे।
वहीं इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने इन हमलो का जवाब दिया तो उसे कुचलने के लिए और ज्यादा बेहतर जवाब दिया जाएगा। इधर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उसने तेल अवीव पर हमला करके बहुत बड़ी भूल की है। जिसकी बड़ी कीमत ईरान को चुकानी पड़ेगी। ऐसे कठिन दौर मे अमेरिका ने इजरायल का साथ देने की बात कही है। वहीं दुनिया के कई देश ईरान के इस हमले के खिलाफ बोल रहे हैं। ऐसे हालात मे आगामी समय मे हालात खराब और खराब होने की उम्मीद है।
ईरान हमले के बाद भड़का अमेरिका
ईरान हमले के बाद अमेरिका ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इजरायल की रक्षा में मदद करने का आश्वासन दिया है।राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिलिट्री को ईरानी मिसाइल्स को मार गिराने का बड़ा आदेश दिया है। "राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम से लगातार इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं |