ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, विदेश मंत्री और गर्वनर सहित अन्य अफसर पर हादसे का शिकार 

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी की मौत हो गई। ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे और इनमें से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने गंतव्य पर उतर चुके हैं।

May 20, 2024 - 15:55
 21
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, विदेश मंत्री और गर्वनर सहित अन्य अफसर पर हादसे का शिकार 
Iran's President Ebrahim Raisi dies in helicopter crash Foreign Minister Governor and other officials fall victim to the accident

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी की मौत हो गई। ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे और इनमें से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने गंतव्य पर उतर चुके हैं। काफिले के एक हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज की शाही इमाम मोहम्मद अली अलहाशेम के साथ एक पायलट, को-पायलट, चालक दल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे।

हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले-

इब्राहिम रईसी-ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। सिर्फ 20 साल की उम्र में ही उन्हें तेहरान के करीब स्थित कराज का महा-अभियोजक नियुक्त कर दिया गया था। साल 1989 से 1994 के बीच रईसी, तेहरान के महा-अभियोजक रहे और इसके बाद 2004 से अगले एक दशक तक न्यायिक प्राधिकरण के डिप्टी चीफ रहे। वे जून 2021 में उदारवादी हसन रूहानी की जगह इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे।
सैन अमीर-अब्दोल्लाहियन-साल 2021 में सैन अमीर अब्दोल्लाहियन ईरान के विदेश मंत्री बने। इससे पहले 2011 से 2016 तक वे अरब और अफ्रीकी मामलों के उप-विदेश मंत्री भी थे। वह 2007 में बगदाद में ईरान-इराक-अमेरिका त्रिपक्षीय बैठक में ईरानी वार्ता दल के प्रमुख थे। 
मालेक रहमती-मालेक रहमती एक ईरानी राजनेता थे। उन्होंने अपनी मृत्यु तक पूर्वी अजरबैजान के गरवर्नर के तौर पर बने रहे। रहमती ने इसी साल जनवरी में अपना पदभार संभाला था। 
मोहम्मद अली अलहाशेम-मोहम्मद अली अलहाशेम पूर्वी अजरबैजान प्रांत में वली-ए-फकीह के प्रतिनिधि और  बरीज में शुक्रवार की प्रार्थना के इमाम भी थे। 

पायलट ने हेलीकॉप्टर से खो दिया था नियंत्रण

जानकारी के अनुसार, पायलट ने होलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी समेत बाकी सभी की मौत हो गई।  बचाव टीमों से पता चल रहा है कि हेलीकॉप्टर का पूरा केबिन काफी क्षतिग्रस्त और जल गया है। बता दें कि यह घटना अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है।