महाकुंभ है...यात्रियों को कोई परेशानी न हो
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के मुखिया नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने मंगलवार सुबह 11 अपने अधिकारियों के साथ आगामी महाकुंभ मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा का जायजा लेने के लिए जबलपुर से सतना रेल खंड का प्रथम निरीक्षण किया।

- जबलपुर रेल मंडल के मुखिया ने देखा स्टेशन,
- यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के मुखिया नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने मंगलवार सुबह 11 अपने अधिकारियों के साथ आगामी महाकुंभ मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा का जायजा लेने के लिए जबलपुर से सतना रेल खंड का प्रथम निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने जबलपुर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन परख द्वारा अपना निरीक्षण प्रारंभ करते हुए कटनी सहित मैहर एवं सतना स्टेशन पर चल रहे आगामी महाकुंभ मेला की तैयारी का निरीक्षण किया इसके साथ ही यात्री सुविधाओं में उपलब्ध स्टेशन पर प्लेटफार्म में लिफ्ट, एस्केलेटर तथा यात्रियों की सुविधा आदि पर अधिकारियों से चर्चा की। क्रू लॉबी, पार्सल ऑफिस, लगेज स्कैनर पर चर्चा की बुकिंग कार्यालय टिकट वितरण वाले काउंटरों को देखकर संतोष व्यक्त किया।
इस निरीक्षण के दौरान कटनी, मैहर एवं सतना में महाकुंभ मेला पर अतिरिक्त यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए स्टेशनों पर महाकुंभ के यात्रियों के लिए अलग से शेड बनाने की व्यवस्था की गई है जिससे महाकुंभ मेला में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसका भी श्री तलरेजा द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान एडीआरएम आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्मला गुप्ता, सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीईएन (को.) जेपी सिंह, सीनियर डीईई (टीआरओ) अक्षय कुमरावत, सीनियर डीईई (जनरल) रामबदन मिश्रा, सीनियर डीएसटीई (को) आलोक तिवारी, डीओएम मृत्युंजय कुमार एवं सीनियर डीएससी मुनव्वर खान उपस्थित थे।