ऐसा लगा कि युवक ट्रेन में फंस गया...पर आरपीएफ जवान ने बचा लिया

रेलवे स्टेशन में संडे को एक दृश्य ऐसा सामने आया कि सबकी सांसें रुक गयीं। सबको लगा कि युवक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया और बड़ी अनहोनी हो गयी,लेकिन आरपीएफ के आरक्षक भाग सिंह ने तुरंत सक्रिय होकर बालक को बचा लिया। युवक कुछ दूर तक घिसटकर भी चला गया था,जिसे देखकर बालक की मां दहाड़े मारकर रोने लगी।

May 20, 2024 - 16:17
 28

जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बप 6 की घटना 

रेलवे स्टेशन में संडे को एक दृश्य ऐसा सामने आया कि सबकी सांसें रुक गयीं। सबको लगा कि युवक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया और बड़ी अनहोनी हो गयी,लेकिन आरपीएफ के आरक्षक भाग सिंह ने तुरंत सक्रिय होकर बालक को बचा लिया। युवक कुछ दूर तक घिसटकर भी चला गया था,जिसे देखकर बालक की मां दहाड़े मारकर रोने लगी।

-कैसे हुआ हादसा

युवक का नाम सोनू है,जो त्रिमूर्ति नगर का रहने वाला है और अपने बड़े भाई बद्री नारायण को छोड़ने अपनी मां संगीता के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन आया था। रविवार को त्रिमूर्ति नगर में रहने वाली संगीता पांडे अपने बेटे बद्री नारायण जो कि जबलपुर से आगरा जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 6 पहुंचे थे। गाड़ी मे सामान शिफ्ट कराने एम-2 कोच बर्थ मे संगीता बेटे बद्री नारायण और सोनू के साथ कोच के अन्दर बैठे थे। इसी बीच जैसे ही गाड़ी चलने लगी तो संगीता पाण्डेय गाड़ी से छोटा पुत्र सोनू के साथ उतरने लगी तभी सोनू नीचे गिर पड़ा उस दौरान वह एक हाथ से हैण्डल पकड़ रखा था। सोनू प्लेटफार्म और गाड़ी के गैप में घसीटते हुए दूर तक गया।
बेटे सोनू को गाड़ी में फंसा देखकर संगीता जोर-जोर से रोने लगी इसी दौरान महिला एवं अन्य यात्रियों द्वारा शोर-गुल मचाने पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान भाग सिंह बिना समय गवाए बच्चे का हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचकर उसकी जान बचा ली ।