जबलपुर में भाजपा पार्षद की दादागिरी: दलित परिवार को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेताओं की खुलेआम दादागिरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा नेता एक दलित परिवार को सरेआम सड़क पर घसीटकर मारते-पीटते नजर आ रहे हैं।

Nov 25, 2024 - 17:01
 149
जबलपुर में भाजपा पार्षद की दादागिरी: दलित परिवार को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल
JP councilor's hooliganism in Jabalpur: Dalit family beaten up in public, video goes viral

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्यप्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेताओं की खुलेआम दादागिरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा नेता एक दलित परिवार को सरेआम सड़क पर घसीटकर मारते-पीटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में भाजपा नेताओं के साथ एक महिला भी दलित परिवार को मारती-पीटती नजर आ रही है। दरअसल ये मामला जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के त्रिपुरी वार्ड का है। जहां पर वार्ड के भाजपा पार्षद सुनीलपुरी गोस्वामी और भाजपा के बूथ अध्यक्ष विजय द्विवेदी अपने साथियों के साथ दलित परिवार के घर बंदूक लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। 

मकान पर कब्जा करना चाहते हैं-

तेजी से वायरल हो रहे वीडियो फुटेज के मुताबिक भाजपा पार्षद, बूथ अध्यक्ष और महिला नेत्री दलित परिवार को लात और चप्पल से मार रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि वो अपने घर के आंगन में बाथरूम बनवा रहे हैं, इसको लेकर भाजपा पार्षद और बूथ अध्यक्ष कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और सबसे पहले हाथों में बंदूक लिए उन लोगों ने दलित परिवार के बच्चों को किडनैप करने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्हे बुरी तरह से मारा-पीटा गया। दलित परिवार का कहना है कि भाजपा पार्षद और नेता मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि ये मकान खाली करो। 

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष को सुनाई व्यथा-

मारपीट के बाद पीड़ित परिवार को भाजपा नेताओं ने धमकी देते हुए कहा कि थाने गए तो वहीं धुसकर मारेंगे। जिससे पीड़ित परिवार थाने में शिकायत करने से कतरा रहा। इस धमकी के बाद पीड़ित परिवार थाने न जाकर नगर निगम परिसर में चल रही सामांतर सदन बैठक में पहुंचा और नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा से व्यथा सुनाई।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।