JPSC की महिला टॉपर, भाई IRS अधिकारी और उनकी माँ की मिली लाश
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा की पहली महिला टॉपर शालिनी विजय अपने भाई IRS अधिकारी मनीष विजय और मां शकुंतला अग्रवाल के साथ मृत पाई गईं हैं।

सरकारी आवास में मिला तीनो का शव
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष के कोच्चि में स्थित सरकारी आवास पर इन तीनों का शव मिला है। शालिनी झारखंड समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थी। लेकिन साल 2020 से ही छुट्टी पर चल रही थीं। मूल रूप से झारखंड का रहने वाला यह परिवार केरल के एर्नाकुलम जिले के कक्कानाड कस्टम्स क्वार्टर में रह रहा था।
जानिए कौन थी शालिनी विजय-
शालिनी ने 2006 में JPSC की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था, जो कि 2003 में पहली बार आयोजित की गई थी। शालिनी ने इस परीक्षा को 2006 में दिया था और टॉप किया था, जिसके बाद उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था। हालांकि, बाद में उनकी रैंक को चुनौती दी गई और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। 2024 में इस मामले से जुड़ी चार्जशीट दाखिल की गई और मुकदमे की प्रक्रिया चल रही थी, जिससे शालिनी काफी परेशान थीं।
क्या है पूरा मामला-
यह बताया जा रहा है कि IRS अधिकारी मनीष विजय चार दिन की छुट्टी के बाद भी काम पर नहीं लौटे थे, तो उनके एक सहयोगी ने उनका हाल-चाल जानने के लिए उनके सरकारी आवास पर जाकर उन्हें देखा।मनीष विजय के आवास पर पहुंचने के बाद वहां से उन्हें बदबू महसूस हुआ। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूत्रों के अनुसारअनुसार मनीष और शालिनी के शव अलग-अलग कमरों में लटके हुए पाए गए थे। जबकि उनकी मां शकुंतला बिस्तर पर मृत पाई गईं थी। पुलिस ने पाया शकुंतला का शव सफेद कपड़े में लिपटा था और उनके बगल में फूल रखे हुए थे। पुलिस को संदेह है कि मां की मौत हुई होगी या उसे मार दिया गया होगा और फिर भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली होगी।
कमरे से मिली एक डायरी-
कोच्चि के पुलिस कमिश्नर पुट्टा विमलादित्य ने एनडीटीवी को बताया कि शव सड़ने लगे थे। फोरेंसिक जांच के बाद ही हम यह बता पाएंगे कि उनकी मौत कब हुई। पुलिस को एक कमरे में एक डायरी मिली, जिसमें एक नोट लिखा था। उस नोट में यह कहा गया था कि उनकी बहन, जो विदेश में रहती है, को उनकी मौत की सूचना दी जाए।
मनीष का डेढ़ साल पहले हुआ था तबादला
मनीष पहले कोझिकोड एयरपोर्ट पर कस्टम प्रिवेंटिव में काम करता थे। डेढ़ साल पहले तबादला हुआ था और कोच्चि आ गए थे। कुछ महीने पहले ही शालिनी और शकुंतला भी यहां रहने के लिए आई थी। पुलिस के मुताबिक शालिनी झारखंड में एक कानूनी मामले से परेशान थी। इस केस के लिए ही मनीष ने काम से छुट्टी ले रखी थी।