जबलपुर- 9वीं क्लास की छात्रा ने कि आत्महत्या

जबलपुर में 9वीं क्लास की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  छात्रा की पहचान 14 वर्षीय आरुषि सिंह के रूप में हुई है ,जो कि गढ़ा इलाके के गुप्ता नगर में रहती थी। शुरुआती जाँच में सामने आया है कि छात्रा को उसकी माँ ने मोबाइल गेम खेलने पर डाट दिया था। 

Jun 21, 2024 - 17:09
 11
जबलपुर- 9वीं क्लास की छात्रा ने कि आत्महत्या
9th class student commits suicide

माँ ने गेम खेलने पर लगाई थी डाट 

जबलपुर में 9वीं क्लास की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  छात्रा की पहचान 14 वर्षीय आरुषि सिंह के रूप में हुई है ,जो कि गढ़ा इलाके के गुप्ता नगर में रहती थी। शुरुआती जाँच में सामने आया है कि छात्रा को उसकी माँ ने मोबाइल गेम खेलने पर डाट दिया था। 

बच्ची की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बच्ची को फंदे से उतारा। पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस के मुताबिक, 14 साल की आरुषि सिंह गढ़ा इलाके के गुप्ता नगर में रहती थी।  बच्ची की मां सुनंदा सिंह जबलपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स हैं। सुनंदा बुधवार रात 9 बजे नाइट ड्यूटी पर जा रही थीं। सुनंदा ने देखा कि आरुषि मोबाइल पर गेम  खेल रही है। मां ने नाराजगी जताई और मोबाइल छीनते हुए पढ़ाई के लिए कहा। इसके बाद सुनंदा घर लॉक कर ड्यूटी पर चली गईं। गुरुवार सुबह 10 बजे जब घर पहुंची और ताला खोला तो अंदर आरुषि फांसी के फंदे पर लटकी मिली। 

मां-बेटी अकेली रहती थीं

बता दें कि आरुषि, अपनी मां की इकलौती बेटी थी। कोरोना काल में पिता का निधन हो गया था। इसके बाद से मां-बेटी ही घर पर रहती थीं। बेटी के इस कदम से मां सदमे में आ गई हैं।