17 जनवरी से दौड़ेगी जबलपुर-बरगवाँ स्पेशल ट्रेन
कटनी-सिंगरौली बंद होने के बाद इन दोनों स्टेशनों के बीच के यात्रियों को आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल द्वारा जबलपुर से सिंगरौली के समीप बरगवाँ स्टेशन तक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। कटनी-सिंगरौली बंद होने के बाद इन दोनों स्टेशनों के बीच के यात्रियों को आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल द्वारा जबलपुर से सिंगरौली के समीप बरगवाँ स्टेशन तक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। अब यह स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से चलेगी, जो जबलपुर मुख्य स्टेशन से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी।
महाकुँभ मेला के चलते इस ट्रेन को चलाने पूर्व मेें कटनी से बगरवाँ के बीच का प्रस्ताव बनाया गया था जिसमें संशोधन कर इसे जबलपुर से प्रारँभ करने योजना तैयार की गई। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के डिप्टी सीओएम नवनीत राय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शार्ट डिस्टेंस कुँभ मेला स्पेशल ट्रेन 05609/10 जबलपुर-बरगवाँ-जबलपुर 12 कोच की रहेगी। जो 17 जनवरी की सुबह 5.15 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन से रवाना होगी और 1.30 बजे बरगवाँ स्टेशन पहुँचेगी। इसके बाद बरगवाँ स्टेशन से 2.35 बजे रवाना होकर रात 11.15 बजे जबलपुर पहँुचेगी।
मेमू बंद होने से हो रही थी परेशानी-
जानकारी के मुताबिक कटनी से सिंगरौली के बीच मेमू ट्रेन बंद होने के कारण यहाँ से कुँभ मेला जाने के लिए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा इन दोनों स्टेशनों के बीच पड़ने वाले दो दर्जन से अधिक छोटे स्टेशनों के लोगों द्वारा भी कुँभ मेला के लिए इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की माँग की जा रही थी। जिसके चलते जबलपुर मंडल द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिसे एक सप्ताह बाद ही सही बुधवार को अनुमति मिल गई है।