जबलपुर: नागरिकों को राहत देने के लिए चौराहों पर लगे पर्दे
देश भर में लगातार बढ़ रही गर्मी से नागरिकों को राहत देनेके लिए नगर निगम आए दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। निगमायुक्त प्रीति यादव की पहल पर शहर के प्रमुख चौराहे जहां ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं वहां वाटर फागर मशीन से पानी की महीन फुहारे की जा रही है।
ब्लूम चौक पर लगाए गए दो पर्दे
देश भर में लगातार बढ़ रही गर्मी से नागरिकों को राहत देनेके लिए नगर निगम आए दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। निगमायुक्त प्रीति यादव की पहल पर शहर के प्रमुख चौराहे जहां ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं वहां वाटर फागर मशीन से पानी की महीन फुहारे की जा रही है।
अब चौराहों पर टेंट के पर्दे लगाए जा रहे हैं ताकि ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने पर तीखी धूप सीधे नागरिकाें पर न पड़े। इसकी शुरुआत शहर के व्यस्त चौराहों में शामिल ब्लूम चौक से की गई है। यहां ऊंचाई पर दो पर्दे लगाए गए हैं जो वाहन चालकों को धूप से राहत दे रहे हैं। उन्हें नगर निगम का राहतकारी प्रयास पसंद आ रहा है।
निगमायुक्त ने बताया कि अभी प्रयोगिक तौर पर ब्लूम चौक में पर्दे लगवाए गए हैं। सरकार की इस पहल को नागरिकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। गर्मी के सीजन काे देखते हुए इस तरह के पर्दे तीन पत्ती चौक, नौदरा ब्रिज, नागरथ चौक आदि प्रमुख चौराहों पर भी लगाए जाएंगे ताकि नागरिकों को धूप से राहत मिल सके।