जबलपुर:  नाबालिग के धर्म परिवर्तन के आरोप में होम्योपैथिक डॉक्टर गिरफ्तार

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है। होम्योपैथिक डॉक्टर पर नाबालिग किशोरी को धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से प्रभावित करने का आरोप लगा है।

Apr 4, 2025 - 14:24
 13
जबलपुर:  नाबालिग के धर्म परिवर्तन के आरोप में होम्योपैथिक डॉक्टर गिरफ्तार
Jabalpur: Homeopathic doctor arrested on charges of converting minor's religion

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है। यह एक होम्योपैथिक डॉक्टर पर नाबालिग किशोरी को धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से प्रभावित करने का आरोप लगा है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी डॉक्टर खालिद खान को क्रेशर बस्ती स्थित उसके क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला-

पुलिस के मुताबिक, अगस्त 2024 में डॉक्टर खालिद खान की मुलाकात एक बीमार किशोरी से हुई थी। इलाज के दौरान उसने दवा देने के बहाने लड़की का मोबाइल नंबर लिया और उसके साथ लगातार संपर्क में रहने लगा। आरोप है कि डॉक्टर ने फोन पर किशोरी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया और धीरे-धीरे उसकी धार्मिक सोच को बदलने की कोशिश की।

जैसे-जैसे वक़्त बीतने लगा तो परिजनों को किशोरी के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला। उसने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से दूरी बनानी शुरू कर दिया और रोज़ा रखने लगी। परिजनों को जब यह बदलाव संदिग्ध लगा, तो उन्होंने पहले उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उन्होंने तिलवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

क्लिनिक से गिरफ्तार हुआ डॉक्टर-

शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को उसके क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया। तिलवारा थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग को बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।