जबलपुर: 9 साल बाद होने जा रहा लेक फेस्टिवल 

बरगी बांध में नर्मदा की लहरों के बीच पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स, एयर स्पोर्ट्स और लैंड स्पोर्ट्स का रोमांच अनुभव कर सकेंगे। 9 साल बाद जबलपुर की सीमा से सटे मंडला जिले के देवरी बकई गांव में झील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Mar 11, 2025 - 15:13
 11
जबलपुर: 9 साल बाद होने जा रहा लेक फेस्टिवल 
Jabalpur: Lake Festival is going to happen after 9 years

आयोजन बरगी बांध के पास स्थित गांव देवरी बकई में किया जाएगा

बरगी बांध में नर्मदा की लहरों के बीच पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स, एयर स्पोर्ट्स और लैंड स्पोर्ट्स का रोमांच अनुभव कर सकेंगे। 9 साल बाद जबलपुर की सीमा से सटे मंडला जिले के देवरी बकई गांव में झील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में दिन के समय साहसिक खेलों का आयोजन होगा, जबकि रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया जा सकेगा। समर सीजन में बरगी की खूबसूरत वादियों में अमेरिकन स्विस टेंट से बनी टेंट सिटी पर्यटकों को आकर्षित करेगी। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और जबलपुर पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद ने इस महोत्सव का आयोजन मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल की शुरुआत से लेकर 18 अप्रैल तक किया है।

देवरी बकई गांव में आयोजित होने वाले झील महोत्सव में साहसिक खेल जैसे स्लिंग शॉट, वाटर पैरा सेलिंग, सर्फिंग के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। रात को राजस्थान और महाराष्ट्र के लोक कलाकार अपने नृत्य प्रस्तुत करेंगे, जबकि नगर और अन्य राज्यों के कलाकार सुगम और शास्त्रीय संगीत की महफिल सजाएंगे। एक घंटे के क्रूज नौका विहार के दौरान नगर के बैंड और अन्य संगीत समूह संगीत का आनंद देंगे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मी सितारे भी शामिल होंगे। जेएटीसीसी के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि झील महोत्सव में वाटर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अद्भुत संगम पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बनेगा।

ये वाटर स्पोर्ट्स शामिल-

क्रूज सवारी, सर्फिंग, वाटर पैरा सेलिंग, बनाना राइड, वाटर स्कूटर, वाटर जाविंग, मोटर बोट, कायकिंग

एयर स्पोर्ट्स- हॉट एयर बलून, पेरा सेलिंग, पेरा ग्लाइडिंग, पेरा मोटरिंग

लैंड स्पोर्ट्स- स्लिंग शॉट, जर्विंग बॉल, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग, रेपलिंग, टार्गेट जंप, बर्मा ब्रिज

नाइट सफारी होगी खास

झील महोत्सव के दौरान, बरगी बांध पर दो क्रूज संचालित किए जाएंगे, जो पर्यटकों को एक घंटे तक बांध में नौका विहार का अनुभव देंगे। इस दौरान भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। जलविहार के दौरान, एक हाउस बोट भी बरगी बांध में तैनात किया जाएगा, जो पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।