जबलपुर लाख सभा मतदान : नरसिंहपुर में मतगणना के दौरान कांग्रेसियों ने डाला खलल
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों में से जबलपुर, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सतना, रीवा सीटें भी शामिल हैं। यहां फग्गन सिंह कुलस्ते और ओंकार सिंह मरकाम के बीच रोचक मुकाबला है।
19 मई को हुए मतदान में 61% मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों में से जबलपुर, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सतना, रीवा सीटें भी शामिल हैं। यहां फग्गन सिंह कुलस्ते और ओंकार सिंह मरकाम के बीच रोचक मुकाबला है। श्हडोल में मतदाता भाजपा और कांग्रेस दोनों को अवसर देते आए हैं। सीधी में डॉ. राजेश मिश्रा और कांग्रेस से कमलेश्वर पटेल के बीच टक्कर है। जहां तक सतना की बात है, यहां पर लोकसभा सीट में से पांच विधानसभा सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर कांग्रेस का दबदबा है।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में जिले की 8 विधानसभा में पड़े 11 लाख 65 हजार मतों की गिनती होनी है। 18 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। दोपहर 2 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद है। 19 मई को हुई वोटिंग में 61% मतदान हुआ था।