Jabalpur News: तीसरी मंजिल से गिरी 6 माह की मासूम की दर्दनाक मौत

महावीर कंपाउंड में 6 माह की एक मासूम बालिका मकान की तीसरी मंजिल से जमीन पर जा गिरी। गंभीर रूप से जख्मी मासूम को दमोहनाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।

Oct 26, 2024 - 13:53
 9
Jabalpur News: तीसरी मंजिल से गिरी 6 माह की मासूम की दर्दनाक मौत
Jabalpur News: तीसरी मंजिल से गिरी 6 माह की मासूम की दर्दनाक मौत
  • तीसरी मंजिल से गिरी 6 माह की मासूम की दर्दनाक मौत
  • सदर के महावीर कंपाउंड की घटना, हादसा या हत्या में उलझी पुलिस

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।  जबलपुर के सदर क्षेत्र स्थित महावीर कंपाउंड में 6 माह की एक मासूम बालिका मकान की तीसरी मंजिल से जमीन पर जा गिरी। गंभीर रूप से जख्मी मासूम को दमोहनाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत हादसा थी या हत्या, केन्ट पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

यह है मामला

महावीर कंपाउंड में शहबाज खान पत्नी व छह माह की बेटी सहरिश के साथ रहता था। 24 अक्टूबर शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे सहरिश मकान की तीसरी मंजिल से जमीन पर जा गिरी। सहरिश के गिरते ही वह बुरी तरह घायल हो गई। उसके सिर और शरीर में जहां जगह-जगह फ्रेक्चर आए, वहीं वह खून से लथपथ हो गई। यह देख वहां से गुजर रहे लोग भी सकते में आ गए। तत्काल मासूम के परिजन वहां पहुंचे। उसे दमोहनाका के निजी अस्पताल ले जाया गया। बालिका को वेंटीलेटर पर खा गया, लेकिन इसके बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और रात लगभग 8 बजे उसकी सांसें थम गईं। 

मौत भी पर नहीं पहुंची पुलिस

बालिका के घायल होने और फिर उसकी मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल केन्ट थाने की पुलिस को दी गई, लेकिन केन्ट पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और बालिका की मौत के एक से डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस वहां नहीं पहुंची, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में है।

घर में विवाद की चर्चा

इधर घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है। आसपास के लोगों का कहना है कि घटना के लगभग एक से डेढ़ घंटे पूर्व तक बालिका की मां और पिता का विवाद हुआ था। विवाद की आवाज घर के बाहर भी आ रही थी। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है। 

ये भी पढ़ें :

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।