जबलपुर: दो महीने से अश्लील मैसेज कर रहा था प्रोफेसर, छात्रा ने की शिकायत 

ओएफके गर्ल्स कॉलेज, खमरिया में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान (53 वर्ष) के खिलाफ एक छात्रा ने अश्लील व्हाट्सएप संदेश भेजने की शिकायत की है।

Apr 9, 2025 - 14:07
Apr 9, 2025 - 14:15
 20
जबलपुर: दो महीने से अश्लील मैसेज कर रहा था प्रोफेसर, छात्रा ने की शिकायत 
Jabalpur: Professor was sending obscene messages for two months, student complained
  • ओएफके गर्ल्स कॉलेज खमरिया का मामला,
  • ABVP ने किया प्रदर्शन 

ओएफके गर्ल्स कॉलेज, खमरिया में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान (53 वर्ष) के खिलाफ एक छात्रा ने अश्लील व्हाट्सएप संदेश भेजने की शिकायत की है। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर पिछले दो महीनों से उसे लगातार परेशान कर रहे थे, और कई बार समझाने के बावजूद उनकी हरकतें नहीं रुकी।

फरार चल रहे प्रोफेसर-

खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने बताया कि छात्रा ने असाइनमेंट के लिए प्रोफेसर को अपना मोबाइल नंबर दिया था, जिसके बाद उसने उसे अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए। छात्रा ने व्हाट्सएप के मैसेज के स्क्रीनशॉट पुलिस को सबूत के रूप में दिए हैं। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 75 और 78 के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कॉलेज में हुआ प्रदर्शन-

इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा नेता आंचल मिश्रा के नेतृत्व में कॉलेज में प्रदर्शन हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रोफेसर पहले भी कई छात्राओं को इसी तरह के संदेश भेज चुका है। परिषद ने मांग की है कि प्रोफेसर को तुरंत कॉलेज से बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।