Jabalpur समय सीमा में पूरा हो रिंग रोड का काम,सांसद के निर्देश
3500 करोड़ से अधिक की राशि से बनने वाली प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य की समीक्षा सांसद आशीष दुबे ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ की। इस दौरान सांसद ने समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
जबलपुर में बन रही रिंग रोड (Ring road) परियोजना के निर्माण कार्य की समीक्षा एनएचएआई (NHAI) अधिकारियों के साथ सांसद ने की। सांसद (MP) आशीष दुबे ने अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिंग रोड में प्रस्तावित लॉजिस्टिक पार्क-पॉइंट और शहर के कुछ हिस्सों से इस तरह जोड़ा जाए, जिससे नागरिकों कोअसुविधा नहीं हो। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत साहू और निर्माण कार्य कर रहीं 'कम्पनी के अधिकारियों को हर माह निर्माण की प्रगति से अवगत कराने के लिए कहा।
प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड
गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत शहर के चारों ओर 114 किलोमीटर में रिंग रोड का विभिन्न चरणों में निर्माण हो रहा है। 3500 करोड़ से अधिक की राशि से बनने वाली प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड होगी।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority) के अंतर्गत इसके अलग-अलग हिस्से का निर्माण देश की विभिन्न कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।
महानगर का सपना होगा पूरा
सांसद आशीष दुबे ने कहा कि रिंगरोड से जबलपुर नगर की बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल विकास की गति तेज होगी बल्कि यातायात का दबाव भी कम होगा।बैठक में रिंगरोड पर मां नर्मदा पर बनने वाले सेतु पर भी चर्चा हुई।सांसद आशीष दुबे ने कहा कि जबलपुर महानगरीय स्वरूप ले रहा है तब हमें विकास कार्यों में इस तरह संतुलन बनाकर कार्य करना होगा जिससे नागरिकों को भी पूरी सुविधा मिल सके और विकास के सभी लक्ष्य समयानुकूल अवधि में पूर्ण हो सकें।