जबलपुर - संत को सर तन से जुदा की धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट

जबलपुर के विख्यात संत जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी विशेष समुदाय से जुड़ा है और वह नाबालिग है।

Apr 15, 2025 - 16:19
Apr 15, 2025 - 16:22
 22
जबलपुर - संत को सर तन से जुदा की धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट
Jabalpur - The accused who threatened to behead the saint has been arrested

जबलपुर के विख्यात संत जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी विशेष समुदाय से जुड़ा है और वह नाबालिग है। सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए नाबालिग आरोपी से मदन महल थाने में पूछताछ चल रही है। जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने वाले आरोपियों के अन्य साथियों की भी पुलिस तेजी से तलाश कर रही है, इसके अलावा पुलिस ने 15 से 20 इंस्टाग्राम अकाउंटस को पुलिस ने सर्विलांस पर ले लिया है और उन्हें ऑपरेट करने वालों की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया युवक और उसके अन्य साथी सभी विशेष समुदाय से ही ताल्लुक रखते हैं। पकड़े गए नाबालिग आरोपी से पुलिस के आला अधिकारी बारीकी से पूछताछ कर रहे हैं।

दरअसल पिछले दिनों हिंदूवादी संगठनों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी दी गई थी। विशेष समुदाय के युवकों द्वारा हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध करने स्वामी राघव देवाचार्य पहुंचे थे, इसी दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें सर तन से जुदा की धमकी के साथ-साथ उनके टुकड़े-टुकड़े करने का भी आरोपियों ने धमकाया था। प्रदर्शन के दौरान जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य ने इस बात का भी खुलासा किया था कि विशेष समुदाय के युवकों ने नवरात्र पर्व के दौरान व्रतधारी महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंकने की कोशिश की थी, इसके अलावा मंदिर जा रही महिलाओं को खींचकर अपनी गाड़ियों में बैठाने की भी कोशिश युवकों द्वारा की गई थी जिसके विरोध में ही उन्होंने हिंदूवादी संगठनों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। 

यह भी पढ़ें:- जबलपुर में स्वामी राघव देवाचार्य को मिली जान से मारने की धमकी

संत को मिली धमकी से भड़के थे हिंदूवादी संगठन -

स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकी से हिंदूवादी संगठन भड़क उठे थे, संगठनों ने प्रशासन और पुलिस को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का अल्टीमेटम तक दे दिया था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने संत को धमकी देने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने के साथ-साथ उससे जुड़े अन्य साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है।