जबलपुर का दोहरा हत्याकांड अपडेट
जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी के दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को एक नया एंगल मिला है। पुलिस के अनुसार मुकुल से और नाबालिक लड़की दोनों ही शुक्रवार दोपहर एक बजे मदनमहल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे
मदन महल स्टेशन पर मिली आरोपी मुकुल की स्कूटर...मृतक की बेटी मिले तो गुत्थी सुलझे
जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी के दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को एक नया एंगल मिला है। पुलिस के अनुसार मुकुल से और नाबालिक लड़की दोनों ही शुक्रवार दोपहर एक बजे मदनमहल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। तभी से दोनों की तलाश जारी है। 24 घंटे बाद पुलिस को मदनमहल स्टेशन पर ही आरोपी मुकुल की लाल रंग की स्कूटर मिली है। पुलिस अब मृतक की बेटी की तलाश तेज कर दी है। गमोबाइल से भी ट्रेस किया जा रहा है। अभी तक की कार्रवाई के संबंध में एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला का कहना है कि इस घटना में दोनों ही आरोपी हैं और कहीं ना कहीं बात प्रेम प्रसंग की भी आ रही है फिलहाल पुलिस हर स्तर से और हर पहलू से जांच करते हुए इन दोनों की तलाश कर रही है।
आरोपियों से चंद कदम दूर पुलिस-
शहर में घटित हुई डर हत्याकांड की यह घटना से पुलिस भी सकते में है। सूत्रों की माने तो शनिवार की दोपहर 3 से 4 के बीच में आरोपियों को पुलिस पेश कर करती है। सूत्रों ने दावा किया है कि हत्यारों तक पुलिस पहुंच चुकी है।
सीसीटीव फुटेज आया सामने-
हत्या करने के बाद एक के बाद एक घर से बाहर निकल रहे आरोपी । 16 साल की नाबालिग बेटी और आरोपी मुकुल का एक साल से था प्रेम प्रसंग । इसके पहले भी आरोपी मुकुल के साथ भाग चुकी थी मृतक की नाबालिग बेटी
-वीडियो ने खोले राज
सिविल लाइन पुलिस को इस प्रकरण में जांच के दौरान एक वीडियो हाथ लगा है जिसमें आरोपी मुकुल लाल स्कूटी में घर से जाता दिख रहा है जबकि उसके ठीक कुछ देर बाद ही पीछे से नाबालिक बेटी गेट से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है पुलिस इस आधार पर भी बारीकी से जांच कर रही है वहीं दूसरी तरफ सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज ने बताया कि 2023 में मुकुल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज की गई थी और पुलिस ने पास को एक्ट के तहत मुकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। मृतक राजकुमार की पत्नी आरती की मृत्यु बीमारी के दौरान कुछ वर्ष पहले ही हो चुकी है उसे समय परिवार वाले वैष्णो देवी गए थे और यहां पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी।
ये है घटनाक्रम-
जबलपुर के सिविल लाइन चौक स्थित रेलवे की मिलैनियम कालोनी में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गयी। घर में पिता और 8 साल के बेटे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं मृतक की 14 साल की बेटी लापता है। हत्यारे ने 8 साल के पुत्र को हत्या के बाद उसके शव को फ्रिज में डाल दिया। वहीं पिता को भी कई जगहों पर निर्ममता से वार किया। मृतक का नाम राजकुमार विश्कर्मा निवासी पिपरिया है। वो जबलपुर में मिलेनियम कॉलोनी में बेटी आर्या 14 वर्ष ओर बेटे तनिष्क को साथ रहते थे।
वाइस मैसेज से दी जानकारी-
शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे मृतक की बेटी आर्या ने मोबाइल से वाइस मैसेज भेजा। मैसेज के मुताबिक, आर्या ने कहा...दादा, मुकुल आया था। पापा और भैया की हत्या कर दी है। मैसे सुनकर वे घबरा गए और उन्होंने जबलपुर में ही गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले परिवार वालों को इसके बारे में बताया। यहां से परिवार वाले तुरंत मौके पर पहुंचे। घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा था। जिसके बाद उन्होंने आरपीएफ और थाना पुलिस को सूचना दी।
दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हुई पुलिस-
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने चारों तरफ मुआयना किया फिर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो अंदर कमरे में राजकुमार लहूलुहान पड़े थे। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, अंदर पहुंचकर पूरे घर की तलाशी लेने पर फ्रिज में तनिष्ठ की लाश मिली। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। लेकिन रेलवे क्वार्टर का मामला होने के कारण आरपीएफ भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला-
जबलपुर को सिविल लाइन थाना प्रभारी के मुताबिक सितंबर 2023 में आरोपी मुकुल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की गई थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया है।
मृतक की पत्नी की हो चुकी मौत-
रेलवे अफसर राजकुमार की पत्नी आरती विश्वकर्मा की एक साल पहले मौत हो चुकी है। मई 2023 में परिवार वाले वैष्णो देवी गए थे। जबलपुर में पत्नी की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई।