राम जन्मोत्सव की धूम में डूबा जबलपुर, 17 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी 

शहर भर में राम जन्मोत्सव की धूम मची है। पूरे भारत में लोग 2024 में अयोध्या में राम लला की स्थापना के बाद राम भक्ति में डूबे हुए हैं। जबलपुर में भी लोगों ने खूब तैयारी कर रखी है।

Apr 16, 2024 - 15:24
 13
राम जन्मोत्सव की धूम में डूबा जबलपुर, 17 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी 
Jabalpur immersed in the joy of Ram Janmotsav, Ram Navami will be celebrated on April 17

शहर भर में राम जन्मोत्सव की धूम मची है। पूरे भारत में लोग 2024 में अयोध्या में राम लला की स्थापना के बाद राम भक्ति में डूबे हुए हैं। जबलपुर में भी लोगों ने खूब तैयारी कर रखी है। आदि शंकराचार्य चौक पर रामदरबार की आकर्षक झांकी सजाई गई है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आयुध जिला शिवाजी प्रखंड विगत कई वर्षों से श्रीराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाता आ रहा है।

17 अप्रैल को निकलेगी रामनवमीं शोभायात्रा-

श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान व श्रीराम मंदिर, मदन महल के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जन्मोत्सव पर इस वर्ष भी संस्कारधानी में श्रीरामनवमीं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 17 अप्रैल यानि बुधवार को संस्कारधानी अयोध्यामय हो जाएगी। साकेतवासी महामंडलेश्वर महंत रामचन्द्रदास शास्त्री द्वारा स्थापित परंपरानुसार इस 44वें वर्ष में श्री नृसिंह पीठाधीश्वर डा. स्वामी नरसिंहदास महाराज के पावन संरक्षण में शोभायात्रा का श्रीगणेश होगा। नगर की सभी धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं, मठ मंदिरों के संतों व धर्मप्रेमी सनातनी जनों की उपस्थिति में भगवान श्रीराम की आकर्षक शोभायात्रा सायं छह बजे पुराने बस स्टैंड के समीप तीन पत्ती, नगर निगम चौक से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की सजीव उत्कृष्ट झांकियों व स्वरूपों का प्रदर्शन होगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अंशु कनौजिया ने बताया कि हार साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर संगठन द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बैठकी के प्रथम दिवस पर ही श्रीराम दरबार की स्थापना रामलीला मैदान के सामने सदर बाजार में हो चुकी है।

सुंदरकांड एवं श्रीरामचंद्र की महाआरती बैंड की प्रस्तुति-

नवरात्रि के अलग-अलग दिवस पर विभिन्न प्रकार के आयोजन संगठन के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सुंदरकांड एवं श्रीरामचंद्र की महाआरती बैंड की प्रस्तुति के साथ की गई। इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों की वेशभूषा प्रतियोगिता रखी गई। इसमें भारतीय धार्मिक परिधान पहनकर और देवी देवताओं का रूप रखकर बच्चों ने सबका मन मोहा।

हवन-पूजन के बाद महाआरती-

कार्यक्रम में विशेष रूप से संगठन के जिला मंत्री रोहित सिंह ठाकुर, संजय कोरी, राजा ठाकुर वीरू यादव, मिंटू कुरील, सुरजीत महतो, रोहित हवेल, विरेन्द्र साहू, नितेश पारस, अमित अग्रवाल, रौनक रजक, मानु कपूर, आदेश, रोहित गुप्ता, रोहित ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय भक्तजन उपस्थित रहे। कल महाष्टमी के विशेष अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है। नवमी के दिन श्रीरामचंद्र का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हवन-पूजन के पश्चात महाआरती की जाएगी एवं भंडारे के रूप में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित की जाएगा।