पति-पत्नी के लिए जिंदगी की आखिरी साबित हुई जबलपुर की ट्रिप

कटनी निवासी पति पत्नी जबलपुर के लिए अपनी नई नवेली कार से निकले तो थे लेकिन उन्हें इस बात का ज़रा ही अंदाजा नहीं था कि यह ट्रिप उनकी जिंदगी की आखिरी ट्रिप साबित होगी।

Apr 16, 2025 - 16:12
 29
पति-पत्नी के लिए जिंदगी की आखिरी साबित हुई जबलपुर की ट्रिप
Jabalpur trip proved to be the last trip of life for husband and wife

गोसलपुर के पास स्विफ्ट कार पलटने से दोनों की मौके पर ही मौत

जबलपुर- कटनी निवासी पति पत्नी जबलपुर के लिए अपनी नई नवेली कार से निकले तो थे लेकिन उन्हें इस बात का ज़रा ही अंदाजा नहीं था कि यह ट्रिप उनकी जिंदगी की आखिरी ट्रिप साबित होगी। जबलपुर में अपना काम पूरा कर कटनी के व्यवसायी मनोज कस्तवार अपनी पत्नी के साथ जब वापिस लौट रहे थे तभी उनकी कार गोसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

रफ्तार ने ले ली बिजनेसमैन की जान -

जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक कटनी निवासी मनोज कस्तवार अपनी पत्नी के साथ जबलपुर से वापिस कटनी की ओर लौट रहे थे तभी उनकी नई नवेली स्विफ्ट कार क्रमांक MP20CB1645 अनियंत्रित होकर पलट गई। शुरुआती जांच में इस बात का पता चला है कि कार की रफ्तार ज्यादा होने के चलते उसके टायर सड़क किनारों के गड्ढों में फंस गए और पल भर में ही गाड़ी के पलटने से पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया।