सरयू तट की तर्ज पर विकसित होगा जबलपुर का गौरीघाट, मंत्री राकेश सिंह ने एमपीआरडीसी के अफसरों संग किया घाट का निरीक्षण 

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार सुबह जबलपुर के गौरीघाट का एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

Nov 9, 2024 - 16:09
 7
सरयू तट की तर्ज पर विकसित होगा जबलपुर का गौरीघाट, मंत्री राकेश सिंह ने एमपीआरडीसी के अफसरों संग किया घाट का निरीक्षण 
Jabalpur's Gauri Ghat will be developed on the lines of Saryu river bank, Minister Rakesh Singh inspected the Ghat along with MPRDC officers

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार सुबह जबलपुर के गौरीघाट का एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री राकेश सिंह कहा कि अयोध्या की सरयू नदी की तर्ज पर जबलपुर के गौरीघाट का विकास किया जाएगा। माँ नर्मदा की पवित्रता और मर्यादा को कायम रखने एक वृहद कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें नर्मदा रिवर फ्रंट भी होगा। इस संबंध में मंत्री राकेश सिंह ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जल्द डीपीआर तैयार करने निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एमपीआरडीसी के एमडी अविनाश लावनिया, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एससी वर्मा के साथ अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।