जबलपुर के जॉय स्कूल में तोड़फोड़, स्कूल संचालक ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखी विवादास्पद बात

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जबलपुर के विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन, एक बार फिर विवादों में हैं।

Apr 1, 2025 - 15:33
 48
जबलपुर के जॉय स्कूल में तोड़फोड़, स्कूल संचालक ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखी विवादास्पद बात
Jabalpur's Joy School vandalised, school director wrote controversial thing on Whatsapp status

जबलपुर। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जबलपुर के विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन, एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल स्कूल संचालक ने हिंदुओं और भगवान राम को लेकर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर बद्दी और विवादास्पद बात लिखी, जो हिन्दू संगठनों को नागवार गुजरी और उन्होंने स्कूल परिसर पहुंच कर तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को संभालने की जद्दोजहद करती रही।  

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को हिंदू संगठनों के आक्रोशित पदाधिकारी स्कूल संचालक के व्हाट्सएप स्टेटस पर " ब्लडी हिंदू राम के बास्टर्ड चिल्ड्रन" लिखा देख आग बबूला हो उठे। टिप्पणी से आहत होकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ कर स्कूल संचालक पर एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की मांग करते रहे।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।