जबलपुर की हवाई सेवाओं को झटका, स्पाइसजेट की उड़ानें बंद

air services of Jabalpur in Madhya Pradesh have once again suffered a setback

Oct 1, 2024 - 16:01
Oct 1, 2024 - 18:04
 5
जबलपुर की हवाई सेवाओं को झटका, स्पाइसजेट की उड़ानें बंद
Jabalpur's air services suffer, SpiceJet flights suspended

एयरपोर्ट के दफ्तर में डला ताला

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

मध्य प्रदेश के जबलपुर की हवाई सेवाओं को एक बार फिर से झटका लगा है। हाल ही जबलपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट कंपनी की फ्लाइट बंद हो चुकी हैं। डुमना एयरपोर्ट के स्पाइस जेट के दफ्तर में ताला डला हुआ है और टिकट काउंटर भी वीरान हो चुका है। कंपनी के अफसर जवाब देने की स्थिति में नहीं है। कंपनी सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने अपरिहार्य कारणों से अपना कामकाज समेट लिया है,लेकिन ये हालात हमेशा रहेंगे, ये भी तय नहीं है।

कंपनी की सेवाएं ठप होने से उन फ्लायर्स को बड़ी मुश्किल हो रही है,जिन्हें आए दिन दिल्ली और मुंबई का सफर करना पड़ता है। सवाल ये है कि इस कंपनी की सेवाएं करीब एक हफ्ते से पटरी से उतरी हुई थीं,लेकिन अब तक किसी ने ना तो आवाज उठाई और ना ही कारण जानने की कोशिश की। जबलपुर के राजनीतिक दिग्गजों पर एक बार फिर  से बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है कि वे इन दो महानगरों के लिए सेवाएं बहाल करें। जबलपुर से सप्ताह में एक दिन मुंबई और दो दिन दिल्ली के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट बंद होने जबलपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों की क्या दशा होगी,इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।

जबलपुर से काम समेटने की फिराक में कंपनी-

कंपनी सूत्रों का दावा है कि बड़े एयरक्राफ्ट आने के बाद स्पाइसजेट एक बार फिर से जबलपुर से उड़ान शुरु कर सकता है, लेकिन जानकारों का कहना है कि ऐसा होना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि कंपनी जबलपुर से पूरी तरह जाने की तैयारी कर चुकी है। इससे पहले 2022 में जबलपुर से मुंबई के साथ पुणे, कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के लिए फ्लाइट थी, मगर अचानक इन सभी शहरों से फ्लाइट बंद कर स्पाइसजेट ने ग्वालियर से कई शहरों के लिए उड़ान प्रारंभ की थी। उस वक्त भी किसी को कुछ समझ में नहीं आया। हालांकि,वहां भी कुछ दिन तक स्पाइसजेट का कारोबार चला, जिसके बाद फिर से सभी उड़ान बंद करना पड़ा।