जय शाह की नई पारी की शुरुआत,आइसीसी अध्यक्ष पद संभाला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव के तौर पर काम करने के बाद जय शाह ने रविवार को अंतरराट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) का अध्यक्ष पद संभाल लिया। वह अगस्त में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। यह पद संभालने वाली वह सबसे युवा हस्ती है।
बीसीसीआइ (BCCI) के सचिव के तौर पर काम करने के बाद जय शाह ने रविवार को अंतरराट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का अध्यक्ष पद संभाल लिया।आइसीसी अध्यक्ष (ICC President) के रूप में पहले बयान में शाह ने कहा कि वह लॉस एंजिलिस-2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने और महिला क्रिकेट के विकास को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वह क्रिकेट की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के साथ खिलाड़ियों, प्रशंसकों के लिए और ज्यादा अवसर पैदा करने की कोशिश करेंगे। ग्रेग बार्कले के बाद जय शाह ने यह पद संभाला है।
बार्कले नवंबर 2020 से आइसीसी अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के पुत्र शाह प्रशासक के तौर पर बीसीसीआइ तक सीमित नहीं रहे। उन्हें जनवरी 2021 में एशिया क्रिकेट परिषद (ACC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस साल जनवरी में उन्हें फिर यह जिम्मेदारी सौंपी गई। नवंबर 2022 में शाह आइसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख बने। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल करने में अहम भूमिका निभाई।
इस पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय
जय शाह आइसीसी का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले व्यवसायी जगमोहन डालमिया, राजनेता शरद पवार, वकील शशांक मनोहर और उद्योगपति एन. श्रीनिवासन यह पद संभाल चुके हैं। शाह पांच साल से बीसीसीआइ सचिव थे।