एक बार फिर परदे पर एक साथ दिखेंगे जया, अमिताभ और रेखा
अमिताभ बच्चन और रेखा बॉलीवुड के दो प्रमुख सितारे रहे हैं, जिनकी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही दर्शकों में जिज्ञासा बनी रहती है। इनकी जवानी के दिनों को अब 45 साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन उनकी दोस्ती और कथित रिश्ते के बारे में चर्चाएं आज भी फिल्म इंडस्ट्री में ताजगी बनाए रखती हैं।

फिल्म सिलसिला की री-रिलीज 7 फरवरी को
अमिताभ बच्चन और रेखा बॉलीवुड के दो प्रमुख सितारे रहे हैं, जिनकी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही दर्शकों में जिज्ञासा बनी रहती है। इनकी जवानी के दिनों को अब 45 साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन उनकी दोस्ती और कथित रिश्ते के बारे में चर्चाएं आज भी फिल्म इंडस्ट्री में ताजगी बनाए रखती हैं। इन दोनों सितारों ने 1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला में साथ काम किया था, जो सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि एक काल्पनिक क्लासिक के रूप में भी पहचानी जाती है। आज भी लोग इस फिल्म को याद करते हैं। अब, 44 साल बाद, यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। अगर आप अमिताभ, रेखा और जया बच्चन के फैन हैं, तो आप इस फिल्म को 7 फरवरी को पीवीआर सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
पीवीआर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी और लिखा, इस रोमांटिक महीने में, अनोखे प्रेम को बड़े पर्दे पर महसूस करें। हम बेहतरीन कहानियों को फिर से लाकर लाए हैं, जिनमें आराधना भी शामिल है। इसे अब एनएफडीसी-नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया द्वारा बहाल किया गया है। इस रोमांटिक महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाले इस री-रिलीज़ के दौरान, सिलसिला 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से दिखेगी।
लव-ट्राएंगल पर आधारित है फिल्म-
1981 में रिलीज हुई यह फिल्म यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित थी और इसमें अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन के बीच एक लव ट्राएंगल की कहानी थी। इस फिल्म ने दर्शकों को एक फैमिली ड्रामा के रूप में बहुत प्रभावित किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। यह फिल्म एक काल्पनिक क्लासिक के रूप में आज भी याद की जाती है। अब, 44 साल बाद, यह फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, और दर्शकों को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म इस बार कितनी सफलता प्राप्त कर पाती है।