जियो देगा 100जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज, बड़ी कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें 

जियो ने ऐसा दांव चला हैं, जिससे महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी हो सकती है। दरअसल स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है।

Aug 31, 2024 - 14:45
 19
जियो देगा 100जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज, बड़ी कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें 
Jio will give 100 GB free cloud storage big companies are facing problems

जियो ने ऐसा दांव चला हैं, जिससे महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी हो सकती है। दरअसल स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है। यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियों की ओर से 512 जीबी से लेकर 1TB तक का स्टोरेज ऑफर किया जाता है और इसके बाद मोबाइल यूजर्स से खूब सारे पैसे चार्ज किये जाते हैं, लेकिन अब जियो ने मोबाइल यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में देने का ऐलान किया है। ऐसे में आपको ज्यादा स्टोरेज वाले महंगे फोन को नहीं खरीदना पड़ेगा।

मुकेश अंबानी देंगे फ्री 100GB क्लाउट स्टोरेज

मोबाइल यूजर्स जियो के फ्री 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट कुछ भी स्टोर कर पाएंगे। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में दी गई। इस सालाना बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया जियो की तरफ से फ्री में 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी किसी तरह कोई चार्ज नहीं करेगी। इसके अलावा जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।

गूगल को लगेगा जोरदार झटका

जियो ने फ्री 100GB क्लाउड स्टोरेज देकर गूगल का भी खेल खराब कर दिया है. दरअसल गूगल की तरफ से यूजर्स को 15 जीबी फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज दिया जाता है। इसके बाद गूगल मोबाइल यूजर्स से चार्ज वसूलता है। लेकिन अब जियो 100GB क्लाउड स्टोरेज दे रहा है। ऐसे में गूगल ड्राइव के अतिरिक्त स्टोरेज के अलग से चार्ज नहीं देना होगा। इससे गूगल को बड़ा नुकसान हो सकता है।