मौत का सफर:ट्रेन के पहियों के बीच ट्राली में तय किया 250 किमी का सफर
ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले, झूला डालकर सीट बनाकर सामान्य बोगी में बैठकर यात्रा करने वालों को कई बार आपने देखा होगा।

इटारसी से जबलपुर पहुंचते ही आरपीएफ ने युवक को किया गिरफ्तार
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले, झूला डालकर सीट बनाकर सामान्य बोगी में बैठकर यात्रा करने वालों को कई बार आपने देखा होगा। लेकिन जबलपुर स्टेशन पर एक युवक को रेल कर्मचारियों ने ट्रेन के पहिये के ऊपर बैठकर सफर करते हुये पकड़ा है। ये देखकर सभी दंग रह गये। जिसके बाद युवक को बाहर निकाला गया और पूछताछ की गई।
जानकारी के अनुसार दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर स्टेशन के आउटर पर रूकी तो ट्रेन के एस 4 कोच की जांच के दौरान रेल कर्मचारियों ने कोच के पहिए के पास एक युवक को छिपे हुये देखा। इटारसी से जबलपुर तक 250 किलोमीटर का सफर युवक ने पहिए के ऊपर बैठकर ही तय किया। कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को ट्रेन के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में सफर करते देखा तो हैरान रह गये। युवक को तत्काल बाहर निकालते हुये उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया। युवक की इस हरकत से रेल प्रबंधन भी चिंता में पड़ गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच आरपीएफ पुलिस को सौंपी गई है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने इसे यात्रियों के लिये एक चेतावनी बताया कि इस तरह के खतरनाक कदम जानलेवा साबित हो सकते हैं। सीपीआरओ ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं। युवक कौन है और कहां का निवासी है इसका पता लगाया जा रहा है।