न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत होंगे मध्‍य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस

जस्टिस सुरेश कुमार कैत अब एमपी हाईकोर्ट के सीजे होंगे। वे वर्तमान में दिल्‍ली हाई कोर्ट के वरिष्‍ठ न्‍यायाधीश के पद पर हैं।सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम ने मंगलवार को उनके नाम की अनुशंसा की।

Sep 18, 2024 - 09:50
 11
न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत होंगे मध्‍य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस
Justice Suresh Kumar Kait will now be the CJ of MP High Court

मध्‍य प्रदेश को नया मुख्‍य न्‍यायाधीश मिल गया है। जस्टिस सुरेश कुमार कैत अब एमपी हाईकोर्ट के सीजे होंगे। वे वर्तमान में दिल्‍ली हाई कोर्ट के वरिष्‍ठ न्‍यायाधीश के पद पर हैं।सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम ने मंगलवार को उनके नाम की अनुशंसा की।इससे पूर्व 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा के न्यायमूर्ति जीएस संधावालिया को मप्र हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी।

एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की लेंगे जगह

वर्तमान में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट संजीव सचदेवा एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे हैं। संजीव सचदेवा पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट से जबलपुर आए थे।उनके पहले जस्टिस शील नागू मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस थे।

कौन है सुरेश कुमार कैत

दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत एक प्रमुख न्यायाधीश हैं, जिन्होंने अपने न्यायिक करियर के दौरान कई सारे महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की हैं। उनका कार्यक्षेत्र व्यापक है और उन्होंने कानून के कई क्षेत्रों में योगदान दिया हैं।कैत का जन्म और प्रारंभिक शिक्षा भारत में ही हुई हैं। उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद वकालत शुरू की और अपनी योग्यता और विशेषज्ञता के चलते उन्हें न्यायिक प्रणाली में सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने विभिन्न न्यायिक पदों पर कार्य करते हुए समाज को न्याय दिलाने के लिए काम किया।

2008 में पहली बार बने न्यायाधीश

2004 में उन्हें केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया और 2008 में दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति मिली. 2013 में उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। न्यायमूर्ति कैत ने 2016 में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए हैदराबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया हैं।