जस्टिस यशवंत वर्मा नहीं करेंगे न्यायायिक कार्य 

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जांच पूरी होने तक जस्टिस यशवंत वर्मा न्यायिक कार्य नहीं कर पाएंगे।

Mar 24, 2025 - 15:25
 16
जस्टिस यशवंत वर्मा नहीं करेंगे न्यायायिक कार्य 
Justice Yashwant Verma will not perform judicial work

 

दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवासीय बंगले से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। यह तब सामने आया जब उनके बंगले में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। कमरे में प्रवेश करते ही भारी मात्रा में कैश मिला, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उन्हें दूसरे हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने का फैसला किया।

हालांकि, कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जांच पूरी होने तक जस्टिस यशवंत वर्मा न्यायिक कार्य नहीं कर पाएंगे।