थिएटर्स में फिर देखने मिलेगी कभी-कभी

बॉलीवुड में फिल्मों के री-रिलीज चलन बढ़ गया है। ऐसी कई फिल्में रिलीज हो चुकी है जिन्हें दर्शकों ने दोबारा खूब सराहा है। ऐसे में 90 के दशक की एक फिल्म री-रिलीज के किये तैयार है।

Jan 29, 2025 - 16:36
 13
थिएटर्स में फिर देखने मिलेगी कभी-कभी
Kabhi Kabhie will be seen in theaters again

31 जनवरी को री-रिलीज होगी क्लासिक फिल्म 

बॉलीवुड में फिल्मों के री-रिलीज चलन बढ़ गया है। ऐसी कई फिल्में रिलीज हो चुकी है जिन्हें दर्शकों ने दोबारा खूब सराहा है। ऐसे में 90 के दशक की एक फिल्म री-रिलीज के किये तैयार है।  इस साल 70 के दशक की क्लासिक फिल्म कभी कभी रिलीज होने वाली है। 

31 जनवरी 2025 से आएगी सिनेमाघरों में नजर-

अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और राखी जैसे सितारों से सजी फिल्म कभी कभी को एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलने वाला है। 31 जनवरी 2025 से फिल्म थिएटर्स में देखी जा सकेगी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इसमें ऋषि कपूर, वहीदा रहमान और नीतू सिंह जैसे सितारे भी नजर आए।

1976 में हुई थी रिलीज-

फिल्म कभी कभी मूल रूप से साल 1976 में रिलीज हुई। यह यश चोपड़ा की निर्देशक के रूप में दीवार के बाद दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म का म्यूजिक खूब हिट रहा। फिल्म का गाना कभी कभी मेरे दिल में आज भी सुना जाता है। गीतकार साहिर लुधियानवी को इसके लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला था। इसके अलावा सिंगर मुकेश को बेस्ट प्लेबैग सिंगर का अवॉर्ड मिला।