संस्कारधानी में कलियुगी बेटों की कारतूत,जमीन के लिये बुर्जुग बाप के साथ मारपीट
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी में कलयुगी बेटों की घिनौनी तस्वीर सामने आई हैं।जहां पुश्तैनी जमीन को हथियाने के लिये बुर्जुग दंपति के चार बेटे उनकी जान लेने पर उतारू है। बेटों द्वारा बुर्जुग बाप से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसा कहा जाता है कि संतान बूढे मां बाप की लाठी होते है लेकिन मध्य प्रदेश की संस्कारधानी में कलयुगी बेटों की घिनौनी तस्वीर सामने आई हैं।जहां पुश्तैनी जमीन को हथियाने के लिये बुर्जुग दंपति के चार बेटे उनकी जान लेने पर उतारू है। बेटों द्वारा बुर्जुग बाप से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छोटे बेटे को दे दिया अपना हिस्सा
जबलपुर के शहपुरा तहसील के नोनी गांव में रहने वाले 80 साल के बुर्जुग छन्नूलाल चक्रवर्ती के पांच बेटे है। उन्होनें अपनी 7 एकड जमीन सभी बेटों में बराबर हिस्सों में बांट दी और कुछ हिस्सा अपनी पत्नी के साथ जीवन यापन करने के लिये रख ली थी। वर्तमान समय में छन्नूलाल अपने छोटे बेटे राम तिलक और उसकी बहू के साथ रहते है बेटे बहू की सेवा से खुष होकर बुर्जुग ने अपने हिस्से की जमीन छोटे बेटे के नाम कर दी जिससे 4 बेटों का गुस्सा भडक गया।
कलियुगी बेटों ने की बुर्जुग बाप की पिटाई
बडे बेटों को जैसे ही पता चला कि बुर्जुग मां बाप ने अपना हिस्सा छोटे बेटे को दे दिया है तो वे लडने पर उतारू हो गये। जमीन को लेकर कलयुगी बेटों ने पिता को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पत्थर पटककर जान लेने की कोशिश की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार
पीडित बुर्जुग ने कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह से 4 बेटों की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। बुर्जुग ने मारपीट का वीडियो पुलिस को देते हुऐ कहा कि बेटों के साथ उसके नाती ने भी उसकी बेरहमी से पिटाई की है।
बेटों के खिलाफ मामला दर्ज
वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने शहपुरा थाना प्रभारी को पूरे मामलें की जांच और बेटों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये है। अब देखना यह है कि पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद पुलिस कलयुगी बेटों पर कब कार्रवाई करेगी।