कंगना रनौत फिर सुर्खियों में भारत भाग्य विधाता में कर सकती है काम ...
आने वाली कंगना कि फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' (Bharat Bhagya Vidhata) देश को आकार देने वाले ब्लू-कॉलर मजदूरों और कामकाजी वर्ग के जीवन पर आधारित होगी जो उन नायकों को उजागर करगी। जिनके बारे में अधिकांश लोगों जानते नहीं है।
हिमाचल के मंडी से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी के विरोध के कारण सुर्खियों में बनी हुई है उन्होंने बीते दिनों खुद इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से अनुमति नहीं मिली है इसका जिक्र करते हुए फिल्म इमरजेंसी की रिलीज तारीख को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया था। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर आ रही है
कहा जा रहा है कि इमरजेंसी के बाद अभिनेत्री एक और नई फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम 'भारत भाग्य विधाता' (Bharat Bhagya Vidhata) है। यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट मिलकर बबीता आशिवाल और आदि शर्मा की पहली फिल्म भारत भाग्य विधाता का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
बताया जा रहा है कि, आने वाली कंगना कि फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' देश को आकार देने वाले ब्लू-कॉलर मजदूरों और कामकाजी वर्ग के जीवन पर आधारित होगी जो उन नायकों को उजागर करगी। जिनके बारे में अधिकांश लोगों जानते नहीं है।
निर्माताओं ने अभिनेत्री से इसलिए संपर्क किया, क्योंकि वे हमेशा अपरंपरागत प्रोजेक्ट चुनने और अनसुनी कहानी पर फिल्म के लिए जानी जाती हैं। यह फिल्म कंगना को एक बार फिर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देगी। इस को फिल्म और विज्ञापन उद्योग के दिग्गज मनोज तापड़िया भारत भाग्य विधाता का लेखन और निर्देशन कर रहे हैं। जो कि ब्लू-कॉलर मजदूरों और कामकाजी लोगों के दिलों को छूने वाली कहानियां बताने के लिए उत्साहित है। इस फिल्म का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :