Paralympics News: कपिल परमार के नाम पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई 

60 किग्रा J1 स्पर्धा की श्रेणी में  ब्राजील के एलीलटन डी ओलिवेरा को हराकर कांस्य पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी कपिल परमार को पीएम मोदी ने दी बधाई

Sep 6, 2024 - 13:34
 6
Paralympics News: कपिल परमार के नाम पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई 
Kapil Parmar wins bronze medal in Paralympics

Paralympics News: पेरिस में चले रहे पैरा ओलंपिक (Paralympics) में मध्यप्रदेश के कपिल परमार ने जूडो स्पर्धा मे कांस्य पदक जीता कर देश का नाम गौरान्वित किया है उन्होंने कस्य पदक 60 किग्रा J1 स्पर्धा की श्रेणी में  ब्राजील के एलीलटन डी ओलिवेरा को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही कपिल परमार पैरालंपिक में जूडो J1 स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। कपिल परमार में कांस्य पदक जीतने के बाद अब भारत के नाम 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य सहित 25 पदक हो गये हैं।

MP के सीहोर के रहने वाले हैं परमार

कपिल परमार मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं। बचपन में खेत में खेलते वक्त गलती से पानी के पंप के पास एक खुले तार को छू लिया था, जिससे उन्हे बिजली का तगड़ा झटका लगा इस घटना का असर कपिल की आंखों की रोशनी पर पड़ा। हालांकि, कपिल ने जूडो का अभ्यास जारी रखा। यह खेल उन्होंने उनके साथ हुई घटना से पहले स्कूल में सीखा था।

कपिल परमार को PM Modi ने दी बधाई 

कपिल परमार के पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम के एक्स अकाउंट से की गई एक पोस्ट में लिखा, "एक बहुत ही यादगार खेल प्रदर्शन और एक विशेष पदक कपिल परमार को बधाई क्योंकि वे पैरालंपिक में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं, पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में कांस्य जीतने के लिए उन्हें बधाई उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं" 

ये भी पढ़ें :