बड़े पर्दे पर फिर आए करण-अर्जुन

बॉलीवुड में आजकल एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां नई फिल्मों के साथ-साथ 80 और 90 के दशक की कुछ लोकप्रिय फिल्मों को भी फिर से रिलीज किया जा रहा है।

Nov 22, 2024 - 15:57
 11
बड़े पर्दे पर फिर आए करण-अर्जुन
Karan-Arjun are back on the big screen

एक साथ 1114 सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बॉलीवुड में आजकल एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां नई फिल्मों के साथ-साथ 80 और 90 के दशक की कुछ लोकप्रिय फिल्मों को भी फिर से रिलीज किया जा रहा है।अब इस सूची में शाहरुख और सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण-अर्जुन का नाम भी जुड़ चुका है। साल 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म को शुक्रवार को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। 

देश-विदेश में एक साथ रिलीज-

राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म करण-अर्जुन ऐसी पहली हिंदी फिल्म है, जिसे भारत और विदेशों में एक साथ दोबारा रिलीज किया गया है। इस फिल्म को भारत में 1114 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और फिल्म के करीब 2208 शो दिखाए जाएंगे। वहीं, ओवरसीज यह फिल्म 250 सिनेमाघरों में लगी है। इससे पहले किसी हिंदी फिल्म की री-रिलीज इतने व्यापक स्तर पर नहीं हुई।

कई  नामी कलाकार फिल्म का हिस्सा-

करण-अर्जुन फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के अलावा राखी, ममता कुलकर्णी, काजोल और अमरीश पुरी जैसे प्रमुख अभिनेता भी नजर आए। यह फिल्म 13 जनवरी 1995 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सलमान और शाहरुख भाई के किरदार में दिखाई देते हैं। फिल्म में एक मजबूत और मनोरंजक कहानी के साथ जबरदस्त एक्शन भी है। 90 के दशक की इस सुपरहिट फिल्म को अब सिनेमाघरों में फिर से देखकर दर्शक अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।